scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बिकिनी में Ileana D’Cruz की अनएडिटेड फोटो, बोलीं- डिलीट किए Slimming Apps

इलियाना डिक्रूज
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने इंस्टा पर बिकिनी में पोज देते हुए अपनी ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है. इलियाना की ये तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि एक्ट्रेस ने इस फोटो के जरिए बॉडी पॉजिटिविटी पर बात की है.

इलियाना डिक्रूज का पोस्ट
  • 2/9

रेड बिकिनी में इलियाना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनका बढ़ा हुआ वजन साफ नजर आता है. ये फोटो अनफिल्टर्ड है. इसमें खुद को स्लिम और टोन्ड दिखाने के लिए  एक्ट्रेस ने फोटो एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल नहीं किया है. 
 

इलियाना डिक्रूज
  • 3/9

अपनी इस ग्लैमरस तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर इलियाना ने बॉडी पॉजिटिविटी पर बात की. एक्ट्रेस ने लिखा- ऐसे ऐप्स का सहारा लेना काफी आसान है जो आपकी बॉडी को आसानी से बदल देते हैं. उसके इस्तेमाल से आप खुद को स्लिमर और ज्यादा टोन्ड दिखाते हैं.
 

Advertisement
इलियाना डिक्रूज
  • 4/9

'मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने ऐसे सभी ऐप्स को डिलीट कर दिया है और उसके बजाय इसे चुना है. ये मैं हूं. हर इंच, हर कर्व और खुद को पूरी तरह से मैं अपना रही हूं. अपने  इस  खास मैसेज के साथ इलियाना ये बताना नहीं भूलीं कि तुम खूबसूरत हो.'

इलियाना डिक्रूज
  • 5/9


वाकई बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर कही गई इलियाना की इन बातों में दम तो है. एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट के साथ काफी लोगों को प्रेरित  किया है. खासकर उन लोगों को जो बढ़े वजन के कारण खुद को कम समझते हैं. 

इलियाना डिक्रूज
  • 6/9

इलियाना बॉडी पॉजिटिविटी पर हमेशा खुलकर बात करते दिखी हैं. इलियाना ने काफी समय पहले खुलासा किया था कि वे body dysmorphic disorder से जूझी थीं. इसकी वजह से उन्हें सुसाइड करने के विचार भी आते थे. 
 

इलियाना डिक्रूज
  • 7/9

इलियाना ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी कमियों या कहें कि फ्लॉज को अपनाकर खुश रहना सीखा. खुद से प्यार करने की इस जर्नी तक पहुंचने के लिए इलियाना को काफी संघर्ष करना पड़ा था.
 

इलियाना डिक्रूज
  • 8/9

इलियाना डिक्रूज वर्कफ्रंट पर पिछली बार सीरीज द बिग बुल में नजर आई थीं. इलियाना ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. रणबीर कपूर के अपोजिट फिल्म बर्फी में उनके रोल को काफी सराहना मिली थी. पर इस मूवी के बाद इलियाना को इतनी बड़ी सक्सेस नहीं मिल सकी.
 

इलियाना डिक्रूज
  • 9/9

आप इलियाना की बॉडी पॉजिटिविटी कही गई बातों से कितना सहमत हैं, हमें जरूर बताएं.

 

PHOTOS: Ileana D’Cruz Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement