scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बेटी ईशा के बर्थडे पर हेमा मालिनी ने रखी खास पूजा, ऑनलाइन कराया हवन

ईशा देओल मना रही 39वां जन्मदिन
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) आज 02 नवंबर 2020 को अपना 39वां जन्मदिन मनाया. बेटी ईशा देओल के बर्थडे पर हेमा मालिनी ने ऑनलाइन घर में हवन करवाया और उनके सुखी जीवन के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा इस हवन में ईशा और उनकी मां हेमा मालिनी शामिल हैं

ईशा देओल के जन्मदिन पर हुआ ऑनलाइन हवन
  • 2/10

02 नवंबर 2020 को ईशा देओल ने अपनी जिंदगी का एक और पड़ाव पार कर लिया है इस मौके पर हेमा मालिनी ने अपने घर में एक छोटा सा ऑनलाइन हवन कराया. हवन की कुछ तस्वीरें हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की, और ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर हवन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ईशा और हेमा मालिनी के फैंस इन तस्वीरों पर कमेंट्स और लाइक्स द्वारा अपना काफी प्यार दिखा रहे हैं

 ईशा देओल के जन्मदिन पर ईशा का केक
  • 3/10

बेटी ईशा देओल के जन्मदिन पर ईशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यार सा केक भी देखा गया जिस पर लिखा था 'हैप्पी बर्थडे ईशा, वी लव यू' (Happy Birthda Isha, We Love You)

Advertisement
हेमा मालिनी ने ईशा को दिया प्यार
  • 4/10

ट्विटर पर शेयर की इन तस्वीरों के साथ हेमा मालिनी ने प्यारा सा नोट भी लिखा, 'ईशा का आज जन्मदिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वो हमेशा खुश रहे. हमेशा की तरह इस साल भी हमने घर पर एक छोटा-सा हवन किया और हमारे पुजारी के ऑनलाइन निर्देशों के अनुसार हम दोनों ने पूजा की. मेरे बच्चे ईशा तुम्हें प्यार.

ईशा का बर्थडे लुक
  • 5/10

ईशा देओल ने इस ख़ुशी के मोके पर न्यूड रंग का लहंगा चोली और दुपट्टा पहना था. जिसमे वे बेहद सिंपल और खूबसूरत दिख रही थी. साथ में अपने बालों में जूूड़ा बनाया. वहीं हेमा मालिनी ने बेटी ईशा के जन्मदिन पर नीले रंग का सलवार कमीज पहना. ईशा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2002 में की थी और फिल्म इंडस्ट्री में आते ही जमकर धूम मचाई 

मां के ज्यादा करीब है ईशा
  • 6/10

ईशा देओल अपनी निजी जिंदगी में बेहद खुश रहती है उनका ज़्यादा समय अपने परिवार के साथ बीतता है और वह बहुत अपने मां हेमा मालिनी के ज्यादा करीब है.

2004 में शुरू हुआ ईशा का करियर
  • 7/10

ईशा के करियर का अहम दौर 2004 में आया, तब उन्होंने युवा और धूम जैसी फिल्मों में नजर आई मूवी धूम में ईशा ने पहली बार बोल्ड किरदार निभाया. इस फिल्म में उनकी लुक और फिटनेस की खूब चर्चा हुई 

सलमान खान के साथ की पार्टनर फिल्म
  • 8/10

ईशा ने अपने करियर में ज्यादा फिल्मे नहीं कीं. उनकी यादगार फिल्मों में धूम के अलावा सलमान खान के साथ पार्टनर है.

बिजनेसमैन भरत तख्तानी से रचाई शादी
  • 9/10

जैसे ही उन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ी, 2012 में ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी (bharat takhtani) के साथ शादी कर ली. उनकी दो बेटियां भी हैं. शादी के करीब 6 साल बाद 2018 में ईशा शॉर्ट फिल्म केकवॉक में नजर आई थी .

Advertisement
हेमा मालिनी ने डायरेक्ट की ये फिल्म
  • 10/10

बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी आख़िरी फ़िल्म टेल मी ओ ख़ुदा है इस फिल्म को हेमा मालिनी ने डायरेक्ट किया था, जबकि धर्मेंद्र, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना लीड रोल्स में थे

Advertisement
Advertisement