scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Dia Mirza से Neha Dhupia तक: 2021 में सबसे स्टाइलिश रहे इन एक्ट्रेसेस के प्रेग्नेंसी लुक

दिया मिर्जा
  • 1/10

दिया मिर्जा अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी खूबसूरत नजर आईं. दीया मिर्जी की तस्वीरें देख कर पता चलता था कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी काफी एजॉय किया है. अगर दीया मिर्जा के प्रेग्नेंसी लुक की बात करें, तो उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कंफर्ट को पहली प्रेफरेंस दी है.

दिया मिर्जा
  • 2/10

साड़ी से लेकर शॉर्ट ड्रेसेज तक दीया प्रेग्नेंसी के हर लुक में काफी कूल नजर आईं. खास कर उनकी मालदीव वेकेशन की फोटोज को काफी पसंद किया गया था. जिसमें वो रेड फ्लोरल ड्रेस पहने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही थीं.

नेहा धूपिया
  • 3/10

नेहा धूपिया हमेशा से फैशन के मामले में आगे रही हैं. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो काफी स्टालिश नजर आई. आउटिंग से लेकर घर में भी नेहा धूपिया का प्रेग्नेंसी लुक देखने लायक था.

Advertisement
नेहा धूपिया
  • 4/10

नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने 3 अक्टूबर को अपने बेटे को जन्म दिया. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान नेहा ने कई ढ़ीले आउटफिट चुने, लेकिन सभी काफी स्टाइलिश.

एवलिन शर्मा
  • 5/10

एवलिन शर्मा और उनके पति तुषान भिंडी ने इस साल अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. प्रेग्नेंसी के दौरान एवलिन ने डेनिम टॉप पहने हुए फोटोज पोस्ट की थीं, जो फैंस को काफी पसंद आईं.

एवलिन शर्मा
  • 6/10

एवलिन ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय किया है. एवलिन के मेटरनिटी शूट में उनके चहरे पर जो ग्लो है, उससे देख कर नन्हे मेहमान की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. ड्रेसेज, जीन्स और बिकनी में एवलिन का प्रेग्नेंसी लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया.

किश्वर मर्चेंट
  • 7/10

किश्वर मर्चेंट भी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब चर्चा में रहीं थीं. प्रेगनेंसी के टाइम पर किश्वर मर्चेंट अनारकली सूट, साड़ी और स्विमसूट में दिखाई दीं. इसी साल 27 अगस्त को सुयश राय और किश्वर मर्चेंट के घर बच्चे की किलकारियां गूंजी थीं.

किश्वर मर्चेंट
  • 8/10

पोस्ट की हुई तस्वीरों में किश्वर के अलग-अलग पोज और खास कर की उनकी ग्रीन ड्रेस को काफी पसंद किया गया. अपनी प्रेगनेंसी को लेकर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर बताया कि सिजेरियन का उनका एक्‍सपीरियंस कैसा रहा.  किश्वर का कहना है कि प्रेग्नेंसी प्यारा और यादगार पल होता है, लेकिन इसमें दर्द भी बहुत होता है.

लीसा हेडन
  • 9/10

स्टाइलिश लीसा हेडन भी अपनी प्रेग्नेंसी क दौरान हर अलग अंदाज में नजर आईं. Beach पर बिकनी से लेकर जीन्स तक लीसा हर आउटफिट में स्टनिग लग रही हैं. लूज ड्रेसेज से लेकर बॉडी फिटेड तक लीसा ने हर आउटफिट ट्राई किया है. 

Advertisement
लीसा हेडन
  • 10/10

लीसा हेडन तीसरी बार मां बनी हैं. जैक और जोई लीसा के दो बेटे हैं. अब लीसा ने बेहद प्यारी बेटी को जन्म दिया है. प्रेग्नेंसी के पूरे 9 महीने लीसा बेहद ग्रेसफुल और फैशनेबल नजर आई हैं. 

Advertisement
Advertisement