scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शिमरी ड्रेस-हाई हील्स में अंकिता लोखंडे का ग्लैमर, फैंस बोले- 'गॉर्जियस'

अंकिता लोखंडे
  • 1/10

कोरोना महामारी के इस बेहद मुश्क‍िल समय में सभी ने खुद को पॉज‍िट‍िव रखने का तरीका ढूंढ लिया है. जहां कोई मदद के लिए कोव‍िड से जुड़ी जानकारी साझा कर रहा है तो वहीं कुछ लोग पॉज‍िट‍िव वीड‍ियोज बनाकर इस उदासी के मंजर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहे हैं. अंकिता लोखंडे ने भी खुद को पॉज‍िट‍िव बनाए रखने के लिए तरकीब ढूंढ लिया है.
 

अंकिता लोखंडे
  • 2/10

अंकिता पिछले कुछ समय से सोशल मीड‍िया पर सिलसिलेवार अपने फोटोशूट्स फैंस के साथ साझा कर रही हैं. अंकिता की हर एक नई तस्वीर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, जो कि इस बार भी उनकी फोटोज से ऐसा ही प्रतीत हो रहा है. 

अंकिता लोखंडे
  • 3/10

मॉव कलर की थाई-हाई स्ल‍िट श‍िमरी ड्रेस, हाई हील्स में अंकिता ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस ग्लैमरस और बोल्ड लुक में गजब ढा रही हैं. उनके फैंस ने भी गॉर्ज‍ियस, स्टन‍िंग, ऑसम जैसे कमेंट्स कर एक्ट्रेस की तारीफ की है. 

Advertisement
अंकिता लोखंडे
  • 4/10

अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- 'आपके अच्छे दिन अभी भी आपके सामने हैं'. दूसरी तस्वीर का कैप्शन- 'थोड़ा थोड़ा, हर दिन, जो आपके लिए बना है वो आप तक रास्ता ढूंढ ही लेगा'. तीसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा- 'हर नया दिन ऐसा दिन होता है जिसे आपे कभी नहीं देखा'. 

अंकिता लोखंडे
  • 5/10

तीनों ही कैप्शंस सकारात्मक सोच से भरे हैं. फैंस उनकी इन फोटोज में उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. अंकिता का यह खूबसूरत लुक है भी तारीफ के काबिल. 
 

अंकिता लोखंडे
  • 6/10

इससे पहले भी अंकिता ने व्हाइट लॉन्ग ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर की थीं.  इसके साथ उन्होंने लिखा था- 'जो आपको मार नहीं सकता, वो आपको और ताकतवर बनाता है'. 

अंकिता लोखंडे
  • 7/10

हालांकि यूजर्स ने उनकी इस तस्वीर पर न‍िगेट‍िव कमेंट भी किए पर अंकिता ने तस्वीरों का यह सिलसिला जारी रखा है. ट्रोल्स ने उन्हें लिखा- 'दुनिया इतनी तकलीफ में है...तुम लोगों को फोटो पोस्ट करने से ही फुर्सत नहीं है'. एक यूजर ने लिखा- 'मिया खलीफा के साथ काम शुरू किया है क्या'. 

अंकिता लोखंडे
  • 8/10

इन ट्रोल्स पर ध्यान ना देते हुए अंकिता ने और भी शानदार फोटोज शेयर किए. अंकिता के लेटेस्ट फोटोज से कह सकते हैं कि हर तस्वीर के साथ उनका पॉज‍िट‍िव एटीट्यूड ट्रोल्स के मुंह पर तमाचा है. 

अंकिता लोखंडे-व‍िक्की जैन
  • 9/10

अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन को लेकर भी काफी सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं. 10 अप्रैल को उन्होंने विक्की के साथ तीन साल के रिलेशनश‍िप का जश्न मनाया. उन्होंने वीडियो शेयर किया था जिसमें वे साड़ी पहनी विक्की के साथ डांस करती नजर आईं. 

Advertisement
अंकिता लोखंडे-व‍िक्की जैन
  • 10/10

दोनों ने वैलेंटाइन्स डे पर रोमांट‍िक गेटवे भी एंजॉय किया. पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाते अंकिता और विक्की की तस्वीरें सामने आई थीं. ये फोटोज लोगों को बहुत पसंद आई. 

Photos: @ankitalokhande_official

Advertisement
Advertisement