scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'स्वर्ग से उतरी अप्सरा', 24 साल की एक्ट्रेस ने ढाया कहर, देखकर नहीं होगा यकीन

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 1/8

अवनीत कौर अक्सर ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. कभी हॉलीवुड ग्लैमर लुक में तो कभी फुल मॉर्डन लुक में. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने लुक में एक ट्विस्ट दिया है. 

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 2/8

अवनीत ने व्हाइट और गोल्डन हैंडवर्क गाउन पहना है, जिसकी ए-लाइन शेप उनकी बॉडी से मैच करती है. अवनीत इसमें एक अप्सरा की तरह लग रही हैं. 

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 3/8

कुछ फैन्स का ये कहना है कि वो जलपरी लग रही हैं. आउटफिट की डिटेलिंग पर बात करें तो ये ऑफ शोल्डर गाउन है. फ्रंट कोर्सेट पर गोल्डन हैंडवर्क हुआ है. 

Advertisement
अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 4/8

फ्लोर टच गाउन के साथ नेट जुड़ी है, जिसपर सिल्वर बारीक काम हुआ है. एक हाथ की ओर गाउन से जुड़ा हुआ दुपट्टा स्टाइल दिया गया है. अवनीत कैमरे में कहर ढाती नजर आ रही हैं. 

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 5/8

फैन्स की नजरें उनसे हट नहीं रही हैं. दिलों की धड़कनें तेज हो रही हैं. हैवी मेकअप के साथ अवनीत ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है, जिसमें उन्होंने सेंटर पार्टिशन करके पीछे की ओर हल्का टाई किया हुआ है. 

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 6/8

एक फैन ने अवनीत की फोटो पर लिखा- आप इटरनल ब्यूटी लग रहे हो. हमेशा की तरह इस बार भी आपके आउटफिट ने दिल जीत लिया है.

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 7/8

एक और फैन ने लिखा- आपका मेकअप, आउटफिट और हेयरस्टाइल, हमेशा ही ऑनपॉइंट होता है. कभी किसी चीज की कमी नजर नहीं आती. 

अवनीत कौर (Photo: Instagram @avneetkaur_13)
  • 8/8

बता दें कि अवनीत को आखिरी बार फिल्म 'लव इन वियतनाम' में शांतनु माहेश्वरी के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. 

Advertisement
Advertisement