भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की इन दिनों एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी संग केमिस्ट्री ने धमाल मचा रखा है. दोनों के बैक टू बैक कई गाने रिलीज हो रहे हैं. पिछले दिनों आया उनका भोजपुरी सॉन्ग 'राजा हमरा से' को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
Photo: Instagram @khesari_yadav
अब आकांक्षा पुरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट पर क्लिक की गईं BTS तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें आकांक्षा और खेसारी का रोमांटिक अंदाज दिखाई देता है.
Photo: Instagram @akanksha8000
खेसारी और आकांक्षा की एक दूसरे से मानो नजरें ही नहीं हट रही हैं. ब्लैक जैकेट और टी-शर्ट, जींस में खेसारी का कैजुअल लुक नजर आया. वो साथ में परफेक्ट दिखे.
Photo: Instagram @akanksha8000
ब्लैक लहंगे में आकांक्षा स्टिनिंग लग रही हैं. हीरोइन को बांहों में लेकर खेसारी रोमांटिक होते दिखे. दोनों के बीच की करीबियां देखकर फैंस उनके अफेयर की अटकलें भी उड़ा रहे हैं.
Photo: Instagram @akanksha8000
उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी ने फैंस के बीच गर्दा उड़ा रहा है. दोनों जब भी साथ आते हैं, उन्हें क्लिक करने की लोगों में होड़ मच जाती है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी जोड़ी ट्रेंड कर रही है.
Photo: Instagram @akanksha8000
खेसारी और आकांक्षा के बीच दोस्ती से ज्यादा होने की भी खबरें आई थीं. लेकिन उन्होंने अफेयर की बातों को खारिज किया है. दोनों का साथ में जिम करते हुए इंटीमेट वीडियो काफी वायरल हुआ था.
Photo: Instagram @akanksha8000
खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. जिस भी हीरोइन संग वो नजर आते हैं, उनके साथ एक्टर का नाम जुड़ने की खबरें आने लगती हैं. आकांक्षा संग उनकी करीबियां कई बार दिखी हैं.
Photo: Instagram @akanksha8000