scorecardresearch
 
Advertisement
भोजपुरी

2 बच्चों के पिता खेसारी का हीरोइन संग रोमांस, बांहों में लेकर लुटाया प्यार, केमिस्ट्री ने लगाई आग

 खेसारी लाल यादव
  • 1/8

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की इन दिनों एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी संग केमिस्ट्री ने धमाल मचा रखा है. दोनों के बैक टू बैक कई गाने रिलीज हो रहे हैं. पिछले दिनों आया उनका भोजपुरी सॉन्ग 'राजा हमरा से' को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

 

Photo: Instagram @khesari_yadav

 खेसारी लाल यादव
  • 2/8

अब आकांक्षा पुरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट पर क्लिक की गईं BTS तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें आकांक्षा और खेसारी का रोमांटिक अंदाज दिखाई देता है. 
 

Photo: Instagram @akanksha8000
 

 खेसारी लाल यादव
  • 3/8

खेसारी और आकांक्षा की एक दूसरे से मानो नजरें ही नहीं हट रही हैं. ब्लैक जैकेट और टी-शर्ट, जींस में खेसारी का कैजुअल लुक नजर आया. वो साथ में परफेक्ट दिखे.
 

Photo: Instagram @akanksha8000
 

Advertisement
 खेसारी लाल यादव
  • 4/8

ब्लैक लहंगे में आकांक्षा स्टिनिंग लग रही हैं. हीरोइन को बांहों में लेकर खेसारी रोमांटिक होते दिखे. दोनों के बीच की करीबियां देखकर फैंस उनके अफेयर की अटकलें भी उड़ा रहे हैं.

 

Photo: Instagram @akanksha8000
 

 खेसारी लाल यादव
  • 5/8

उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी ने फैंस के बीच गर्दा उड़ा रहा है. दोनों जब भी साथ आते हैं, उन्हें क्लिक करने की लोगों में होड़ मच जाती है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी जोड़ी ट्रेंड कर रही है.
 

Photo: Instagram @akanksha8000
 

 खेसारी लाल यादव
  • 6/8

खेसारी और आकांक्षा के बीच दोस्ती से ज्यादा होने की भी खबरें आई थीं. लेकिन उन्होंने अफेयर की बातों को खारिज किया है. दोनों का साथ में जिम करते हुए इंटीमेट वीडियो काफी वायरल हुआ था.
 

Photo: Instagram @akanksha8000
 

 खेसारी लाल यादव
  • 7/8

खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. जिस भी हीरोइन संग वो नजर आते हैं, उनके साथ एक्टर का नाम जुड़ने की खबरें आने लगती हैं. आकांक्षा संग उनकी करीबियां कई बार दिखी हैं.

Photo: Instagram @akanksha8000
 

 खेसारी लाल यादव
  • 8/8

दोनों खुलकर एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. पर्सनल फ्रंट पर खेसारी शादीशुदा हैं. उनके दो बच्चे हैं. एक्टर अपनी फैमिली लाइफ को छिपाते नहीं हैं. पत्नी-बच्चों को लेकर खुलकर बात करते हैं.
 

Photo: Instagram @akanksha8000
 

Advertisement
Advertisement