scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शिव भक्ति में लीन राशा थडानी, महादेव को अर्पित किया पहला गाना 'छाप तिलक'

Rasha Thadani
  • 1/8

एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब बॉलीवुड का नया उभरता सितारा बन चुकी हैं. उन्होंने इतनी कम उम्र में कई लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.

Photo: Instagram @rashathadani

Rasha Thadani
  • 2/8

'आजाद' फिल्म से डेब्यू के बाद, राशा की अगली फिल्म 'लाइके लाइका' भी रिलीज होने वाली है जिसमें वो 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा के साथ नजर आएंगी.

Photo: Instagram @rashathadani

Rasha Thadani
  • 3/8

कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना 'छाप तिलक' भी रिलीज हुआ था, जिससे राशा ने अपना सिंगिंग डेब्यू भी किया. इस गाने ने यूट्यूब समेत कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचाई. अब अपने गाने की सक्सेस के बीच राशा शिव मंदिर दर्शन के लिए पहुंची. 

Photo: Instagram @rashathadani

Advertisement
Rasha Thadani
  • 4/8

राशा को कर्नाटक के हम्पी में स्थित विरुपाक्ष मंदिर में देखा गया, जहां उन्होंने महादेव के दर्शन किए और अपने पहले गाने की सक्सेस पर आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस ने वहां नदी में डुबकी भी लगाई.  

Photo: Instagram @rashathadani

Rasha Thadani
  • 5/8

महादेव का आशीर्वाद लेने पर राशा ने एक खास कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने अपने और भगवान के बीच खास रिश्ते का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'शिव मेरे लिए हमेशा बहुत खास रहे हैं. छाप तिलक गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं तो छाप तिलक छोड़ चली रे, मैंने अपनी सारी पहचान, सजावट और तिलक नटराज को सौंप दिया.'

Photo: Instagram @rashathadani

Rasha Thadani
  • 6/8

'मैं तो आज फलक ओढ़ चली रे, उनका पूरा ब्रह्मांड आज मुझे चारों तरफ से घेर लेता है.  मेरे मन के ताल पे बाजे डमरू, शिव का डमरू मेरे दिल में हमेशा बजता रहता है, उसकी ताल मेरे मन में बसी है. बहुत-बहुत शुक्रिया, ॐ नमः शिवाय.'

Photo: Instagram @rashathadani

Rasha Thadani
  • 7/8

राशा की शिव भक्ति किसी से नहीं छिपी है. उन्होंने महज 19 की उम्र में सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूरे कर लिए थे. राशा के हाथों में सभी 12 ज्योतिर्लिंग की माला भी है, जिसे वो हमेशा पहने रखती हैं.

Photo: Instagram @rashathadani
 

Rasha Thadani
  • 8/8

बात करें राशा थडानी की फिल्म 'लाइके लाइका' की, तो ये समर 2026 में रिलीज होगी. इसका ऑफिशियल पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें राशा और अभय वर्मा की दमदार केमिस्ट्री नजर आई. ये एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म होगी, जिसे सौरभ गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

Photo: Instagram @rashathadani
 

Advertisement
Advertisement