पटना से सटा हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र रामविलास पासवान का गढ़ है. यहां से रामविलास पासवान 8 बार सांसद बने हैं. हाजीपुर सीट एससी के लिए आरक्षित है. हालांकि 2009 के लोकसभा चुनाव में पासवान को रामसुंदर दास के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. दास तब जदयू के टिकट पर चुनाव जीते थे. हाजीपुर में छह विधानसभा सीटें हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में इन 6 में से 3 सीटों पर आरजेडी और 1-1 सीट पर बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने जीत हासिल की. यहां की राघोपुर विधानसभा सीट से लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव विधायक हैं.