बिहार का महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र सारण और सीवान जिलों के कई हिस्सों को मिलाकर बना है. यह उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा इलाका है. यह एक तरफ गोपालगंज जिले से घिरा हुआ है. लंबे समय तक यह सीट कांग्रेस और फिर जनता दल का मजबूत गढ़ बना रहा. राजपूत बहुल इस सीट पर मुस्लिम-यादव समीकरण खेल बना और बिगाड़ सकता है. 2014 के चुनाव में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बीजेपी के टिकट पर जीतकर सांसद बने. बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह की अच्छी पकड़ है इस सीट से वे 4 बार सांसद रहे. विधायक अशोक सिंह की हत्या में प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद हो गई. वे जेल में सजा काट रहे हैं. 1989 में चंद्रशेखर यहां से जीते लेकिन उन्होंने बलिया सीट अपने पास रखी. इसी कार्यकाल में वे प्रधानमंत्री बने. यहां की विधानसभा की 3 सीट RJD, 2 JDU, 1 कांग्रेस के पास है. इस लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1,312,219 है.