तेलंगाना के अहम शहर सिकंदराबाद का नाम आसफ जाही राजवंश के तीसरे निजाम सिकंदर जाह के नाम पर पड़ा. यह ब्रिटिशकाल से ही दक्षिण भारत का अहम नगर रहा. इसकी स्थापना 1806 में ब्रिटिश कैंटोनमेंट के रूप में की गई थी. हैदराबाद और सिकंदराबाद दोनों आसपास हैं और ये दोनों शहर यहां के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर रहे हैं.