scorecardresearch
 
Advertisement

EXCLUSIVE: वंशवाद पर उंगली उठाने से पहले राहुल खुद से सवाल करें- राज्यवर्धन राठौर

EXCLUSIVE: वंशवाद पर उंगली उठाने से पहले राहुल खुद से सवाल करें- राज्यवर्धन राठौर

लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्‍थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौर 393171 वोटों के अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को शिकस्‍त देने में कामयाब रहे. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जयपुर ग्रामीण से विजयी BJP उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि देश की जनता को हमेशा से ऐसा ही प्रधानमंत्री चाहिए था जिसमें वो खुद को देख सकें. राठौर ने कहा कि विधानसभा में BJP कांग्रेस से केवल 1 लाख 80 हजार वोटों से पीछे थी. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल की वंशवाद पर नाराजगी पर भी अपनी राय रखी. आजतक पर श्वेता सिंह के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं की सराहना भी की, उन्होंने ऐसा क्यों किया, देखिए इस वीडियो में.

Rajyavardhan Singh Rathore, BJP candidate from Jaipur Rural won with the lead of 393171 votes. In a exclusive interview with Aajtak Rathore shared his views on Rahul Gandhi after he questioned the dynasty of some congress leaders. During the conversation with Shweta Singh, Rajyavardhan Singh Rathore also praised some congress leaders of Rajasthan, watch video.

Advertisement
Advertisement