scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Election 2020: Exit Poll में चांदनी चौक से AAP को 9-10 सीट, BJP का हो सकता है सफाया

Delhi Election 2020: Exit Poll में चांदनी चौक से AAP को 9-10 सीट, BJP का हो सकता है सफाया

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के लिए मतदान का समय खत्म हो चुका है. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 61% मतदान हुए. इस चुनाव में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस मैदान में हैं. चुनाव के परिणाम 11 फ़रवरी को आने हैं उससे पहले देखें आजतक का एग्जिट पोल का सबसे सटीक आंकड़े. एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर दिल्ली की 10 सीटों में आप लगभग 9 -10 सीटें, बीजेपी को 0-1 और कांग्रेस के 0 सीटें खाते में नजर आ रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में देखें किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें.

Voting for Delhi assembly elections 2020 ended. Total 54.67% voter turnout recorded till 5pm. The ruling Aam Aadmi Party sweep away BJP from north Delhi, winning between 9-10 seats, the India Today-Asis My India exit poll shows.

Advertisement
Advertisement