scorecardresearch
 

इन पोलिंग बूथ पर सेल्फ़ी पॉइंट से लेकर बच्चों के लिए क्रेच तक

लंबी लाइन में घंटों खड़े लोग, अव्यवस्था, पुलिस द्वारा डंडा भांजकर भीड़ को अनुशासित बनाए रखने की कोशिश, पिछली सदी के पाेलिंग बूथ के ऐसे परंपरागत स्वरूप अब खत्म हो चले हैं. अब तो उन मॉडल बूथ का जमाना है, जहां सेल्फी पॉइंट से लेकर, चाय-कॉफी और छोटे बच्चों के लिए क्रेच तक की व्यवस्था है.

Advertisement
X
बदल रहा है चुनाव बूथों का स्वरूप
बदल रहा है चुनाव बूथों का स्वरूप

लंबी लाइन में घंटों खड़े लोग, अव्यवस्था, पुलिस द्वारा डंडा भांजकर भीड़ को अनुशासित बनाए रखने की कोशिश, पिछली सदी के पोलिंग बूथ के ऐसे परंपरागत स्वरूप अब खत्म हो चले हैं. अब तो उन मॉडल बूथ का जमाना है, जहां सेल्फी पॉइंट से लेकर, चाय-कॉफी और छोटे बच्चों के लिए क्रेच तक की व्यवस्था है.

पिछले चुनाव की तुलना में इसबार मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. चुनाव आयोग की मेहनत और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना इसकी एक बड़ी वजह है, लेकिन मतदाताओं को मॉडल बूथ भी काफी लुभाते हैं. आजतक की टीम लखनऊ के बख्शी का तालाब विधानसभा की मलेसम मऊ मॉडल बूथ पंहुची जहां रविवार को मतदान होना है.

मलेसम मऊ बूथ पर महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन पिछली बार यहां सबसे कम महज 27 प्रतिशत मतदान हुआ था, इसलिए इस बार यहां महिलाओं का मॉडल बूथ बनाया गया है.

Advertisement

चाय-कॉफी और बच्चों के लिए खिलौने
इस मॉडल बूथ में शपथ से लेकर सेल्फ़ी पॉइंट तक बनाया गया है. महिला वोटरों के लिए खास यह है कि इस बूथ पर बच्चों के लिए झूले, खिलौने और क्रेच बनाये गए हैं. वोटर्स की सुविधा के लिए चाय-कॉफी की मशीन और स्नैक्स तक की व्यवस्था होगी. औरतों के लिए वेटिंग में कुर्सियां लगाई जाएंगी. इस मॉडल बूथ को भव्य रूप दिया गया है, जगह जगह बड़े-बड़े बैनर पोस्टर से इसे सजाया गया है. शौचालय की खास व्यवस्था की जा रही है.

डॉक्टर भी रहेंगे मौजूद
पूरे लखनऊ में ढाई सौ मॉडल बूथ बनाने तयारी थी लेकिन फिलहाल 40 मॉडल बूथ हो बन पाएंगे. सभी मॉडल बूथ पर बच्चों के लिए क्रेच, खेलने के लिए मैदान और खिलौने,सस्ती दरो पर चाय कॉफी के अलावा डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. बख्शी के तालाब के मॉडल बूथ को शनिवार शाम तक सजा दिया जाएगा, जिसमें गुलाबी रंग के बलून लगाए जायेंगे ताकि महिलाओं को लुभाया जा सके. यही नहीं सभी मतदाताओं के घरों तक पर्चियों के साथ एक बुकलेट गाइड भी पंहुचाई जा रही है, ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी न हो.

Advertisement
Advertisement