उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. अब इंतजार है रिजल्ट का. लेकिन चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल आने लगे हैं. आजतक एक्सप्लेनर में बात एग्जिट पोल की. एग्जिट पोल क्या होते हैं? एग्जिट पोल में नतीजे कैसे तय किए जाते हैं? क्या इन्हें लेकर कोई गाइडलाइन्स भी है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.