scorecardresearch
 

Santkabirnagar Election 2022 Result: संतकबीरनगर के सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी को मिली जीत

UP Election 2022 Result: गोरखपुर से लगे होने की वजह से संतकबीरनगर के सभी सीटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठीक-ठाक प्रभाव है. इसके अलावा इस क्षेत्र में निषाद वोटरों की संख्या भी अच्छी खासी है. संतकबीरनगर के सभी सीटों पर पिछली बार बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. इस बार भी बीजेपी ने यहां की सभी सीटें को अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
UP election result live
UP election result live
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खलीलाबाद से बीजेपी के अंकुर तिवारी जीते
  • धनघटा से बीजेपी के गणेश चंद्र को मिली जीत

UP Election 2022 Result: संतकबीरनगर की तीनों विधानसभा सीटों पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है. गोरखपुर से लगे होने की वजह से यहां के सभी सीटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ठीक-ठाक प्रभाव है. इसके अलावा इस क्षेत्र में निषाद वोटरों की संख्या भी अच्छी खासी है. संतकबीरनगर के सभी सीटों पर पिछली बार बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. इस बार भी बीजेपी ने यहां की सभी सीटें अपने नाम की.

संतकबीरनगर जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल : 

खलीलाबाद विधानसभा सीट : इस बार यहां से बीजेपी से अंकुर तिवारी, सपा के दिग्विजय नारायण, बसपा से अफताब आलम, कांग्रेस से अमरेंद्र भूषण अपनी किस्मत आजमा रहे थे. यहां से बीजेपी के अंकुर तिवारी को जीत मिली

धनघटा:  इस सीट पर बीजेपी से गणेश चंद्र, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से अलगू प्रसाद, कांग्रेस से शांति देवी और बसपा से संतोष बेलदार की किस्मत दांव पर लगी थी. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के गणेश चंद्र को जीत मिली.

मेंहदावल: इस विधानसभा में निषाद और ब्राह्मण वोटरों  की संख्या अच्छी-खासी है. यही वजह है कि भाजपा ने इस सीट पर निषाद पार्टी के अनिल कुमार त्रिपाठी को मैदान में उतारा था. आलाकमान को निराश ना करते हुए अनिल त्रिपाठी ने जीत दर्ज की.

जिले में सबसे ज्यादा धनघटा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम मेंहदावल में. धनघटा में 56.03 प्रतिशत, खलीलाबाद में 54.47 प्रतिशत, मेंहदावल में 52.74 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement