scorecardresearch
 

MCD Election: दिल्ली में बजा नगर निगम चुनाव का बिगुल, आज शाम 5 बजे तारीखों का ऐलान

Municipal Corporation of Delhi Election: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अभी कम नहीं हुई कि दिल्ली नगर निगम चुनाव का बिगुल बज गया है. आज शाम 5 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15.5 हजार पोलिंग स्टेशन पर होगा मतदान
  • बिहार के 12 जिलों से मंगाई गई वोटिंग मशीन

Municipal Corporation of Delhi Election: पांच राज्यों के नतीजों का अभी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस बीच दिल्ली में एक नया चुनावी बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे तारीखों का ऐलान करेगा.

दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग (delhi election commission) ने इस बाबत अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. वैसे तो चुनाव की तारीख है कब घोषित की जाएगी इसको लेकर अटकलें लगातार चल रही थी. लेकिन अब राज्य चुनाव आयोग ने तारीखों के ऐलान को लेकर अपनी अंतिम रूपरखा भी तैयार कर ली है.

मंगलवार शाम हुए आयोग के अधिकारियों की एक बैठक में इस बात पर मुहर लगा दी गई कि आज यानी बुधवार को MCD चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा. ऐलान के साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. बता दें कि चुनाव अप्रैल में होने प्रस्तावित हैं.

चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों पूरी कर ली है. इस चुनाव में लगभग  एक लाख कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने में लगाए जाएंगे. उन सभी कर्मचारियों को लेकर आयोग ने अपना खाका तैयार कर लिया है. 20% कर्मचारी रिजर्व भी रखे जाएंगे. 272 वार्ड के लिए होने वाले चुनावों के लिए 72 रिटर्निंग ऑफिसर बनाए जाएंगे, जो IAS और दिल्ली कैडर के सीनियर अधिकारी होंगे.

Advertisement

दूसरे राज्यों के अधिकारी करेंगे खर्च की निगरानी

सभी वार्ड के लिए 272 ARO भी बनाए जाएंगे. इनके अलावा 72 जनरल ऑब्जर्वर भी रहेंगे, जो पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे. हर वार्ड के लिए एक एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर भी होगा, जो उम्मीदवारों के खर्च पर पूरी नजर रखेगा. चुनाव में पैसों का गलत इस्तेमाल ना हो उसकी मॉनिटरिंग के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कुछ भारतीय रेवेन्यू सर्विस के अधिकारियों से भी संपर्क साधा है. इनके अलावा दिल्ली के बाहर के राज्यों के सीनियर अधिकारियों को स्पेशल ऑब्जर्वर भी बनाया जाएगा.

चुनाव के लिए 60 हजार मशीनों की व्यवस्था

चुनावों के लिए साढ़े पंद्रह हजार पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं. इस चुनाव के लिए 60 हजार वोटिंग मशीन की व्यवस्था की गई है. इनमें से आधे यानी 30,000 बैलट यूनिट और 30,000 ही कंट्रोल यूनिट होंगे. इन सभी वोटिंग मशीनों को बिहार के 12 जिलों से वहां होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के बाद मंगवाया गया है. चुनाव आयोग के अधिकारियों की मानें तो इन सभी मशीनों का एफएलसी यानी फर्स्ट लेवल चेक भी हो चुका है. बात सिर्फ वोटिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि काउंटिंग सेंटर कितने और कहां होंगे इसको भी राज्य चुनाव आयोग ने तय कर लिया है.

Advertisement

अप्रैल के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में चुनाव की संभावना है और 15 अप्रैल से पहले 38 काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती की जाएगी.

Advertisement
Advertisement