कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी तेलंगाना के दौरे पर हैं. मुलुगू जिले में विजयभेरी यात्रा में राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप बीआरएस को वोट देंगे तो आपका वोट भाजपा को जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर ने जनता से कई वादे किए थे, लेकिन वो पूरे नहीं किए. बीआरएस सरकार ने घोटालों की लाइन लगा रखी है. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि तेलंगाना में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है.
राहुल और प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में बीआरएस की सरकार को घोटालों और भ्रष्टाचार की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम आपस में मिली हुई हैं. राहुल गांधी ने कहा कि 2004 में कांग्रेस ने तेलंगाना के लोगों से वादा किया था, कांग्रेस ने उस वादे को पूरा करके दिखाया, लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने तेलंगाना की जनता से किए वादे पूरे नहीं किए.
अगर BRS को वोट देंगे तो भाजपा को जाएगा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच में चुनाव हो रहा है. हम पहले ही भाजपा को हरा चुके हैं. भाजपा चाहती है कि तेलंगाना में बीआरएस जीते. भाजपा और बीआरएस दोनों एक साथ काम कर रहे हैं और इनके साथ एआईएमआईएम भी मिली हुई है. संसद में जो भाजपा चाहती थी, वो बीआरएस ने किया. ये तीनों पार्टियां एक साथ काम कर रही हैं, कांग्रेस पार्टी को हराने की कोशिश कर रही हैं. इसका सबसे बड़ा सबूत ये है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कोई जांच नहीं है. विपक्ष के सभी नेताओं पर केस लगे हुए हैं. आप अगर बीआरएस को वोट देंगे, तो आपका वोट भाजपा को वोट होगा.
जब पहली बार विवादों में घिरे थे राहुल गांधी, सेंट स्टीफंस में एडमिशन पर उठे थे सवाल
राहुल गांधी ने जनता से किए कई वादे
राहुल गांधी ने कहा कि चाहे कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान हो या छत्तीसगढ़, कांग्रेस जो कहती है, वो करके दिखाती है. तेलंगाना में जो जनता का हक है, वो कांग्रेस गारंटी के साथ जनता को देगी. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा. रायथु भरोसा के तहत किसानों को सालाना 15,000 रुपये और खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपये मिलेंगे. गृह ज्योति में 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. इंदिरा अम्मा इंदुलू स्कीम के तहत घर बनाने के लिए 5 लाख रुपये मिलेंगे. तेलंगाना आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों को 250 स्क्वायर यार्ड का घर मिलेगा. चेयुथा स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 4,000 रुपये पेंशन मिलेगी. युवा विकासम योजना के तहत छात्रों को कॉलेज फीस के लिए पांच लाख की सहायता दी जाएगी. तेलंगाना के त्योहार को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाएगा.
तेलंगाना में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि तेलंगाना में युवा बेरोजगार हैं. लाखों पद खाली हैं, लेकिन नौकरियां नहीं दी गई और भर्तियों में भी भ्रष्टाचार है. आदिवासियों के अधिकार छीने जा रहे हैं. तेलंगाना में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. सरकार का ध्यान माफियाओं को बचाने में लगा हुआ है. जनता का सपना था कि सामाजिक न्याय होगा, मगर तेलंगाना के 18 मंत्रियों में से तीन तो सीएम के ही परिवार के हैं और इनके पास 13 मंत्रालय हैं. ओबीसी की संख्या 50 प्रतिशत से ऊपर है, लेकिन मंत्रालय में सिर्फ तीन मंत्री हैं. बीआरएस सरकार भाजपा के साथ मिली हुई है. मोदी जी रिमोट कंट्रोल से बीआरएस सरकार चला रहे हैं.
कहां इंडिया, कहां अमेरिका... दो देशों के ट्रक ड्राइवर्स से राहुल की बातचीत के 7 मजेदार पॉइंट्स
प्रियंका गांधी ने किसान, महिलाओं, बेरोजगारों के लिए की घोषणाएं
प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस ने जनता के सपने को समझकर तेलंगाना प्रदेश बनाने का निर्णय लिया. कांग्रेस का नजरिया भविष्य के लिए था, तेलंगाना की मजबूती के लिए था. तेलंगाना के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक रोडमैप बनाया है. कांग्रेस सरकार बनने पर तेलंगाना आंदोलन के शहीदों के परिवारों के एक-एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. उनके माता-पिता या पत्नी को 25 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.
कांग्रेस महासचिव ने कहा, इसके अलावा दो लाख खाली सरकारी पदों को एक साल के अंदर भरा जाएगा. बेरोजगार युवाओं को चार हजार रुपये हर महीना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. गल्फ देशों में रोजगार की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए स्पेशल गल्फ सेल बनाया जाएगा. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया जाएगा.
किसानों के लिए कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. एससी के लिए 18 प्रतिशत और एसटी के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण होगा. अंबेडकर अभय हस्तम के तहत एससी-एसटी परिवारों को 12 लाख रुपये की मदद मिलेगी. इंदिरा पक्का हाउस स्कीम के तहत बेघर एससी-एसटी परिवारों को घर बनाने के लिए जमीन और छह लाख रुपए मिलेंगे. आदिवासी ग्राम पंचायतों के लिए 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. 18 साल से ज्यादा उम्र की छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया जाएगा.