भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए गांधीनगर से अपना पर्चा दाखिल किया. इस मौक़े पर उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे. मोदी ने कहा कि एनडीए पूरी तरीके से आडवाणी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृत संकल्प है. देश में अविश्वास का माहौल बना हुआ है उससे सिर्फ लालकृष्ण आडवाणी ही मुक्ति दिला सकते हैं.
पर्चा भरने से पहले आडवाणी इलाक़े में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया. गांधीनगर की लोकसभा सीट, आडवाणी की परंपरागत सीट रही है. वो यहां से अब तक चार बार चुनाव जीत चुके हैं.
आडवाणी को गांधीनगर की जनता ने 1991, 1998, 1999 और 2004 में लोकसभा में भेजा. जैन हवाला केस में नाम आने की वजह से आडवाणी ने 1996 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. गांधीनगर सीट से उनके खिलाफ प्रसिद्ध नृत्यांगना मल्लिका साराभाई निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं है.