निर्दलीय प्रत्याशी डा. मल्लिका साराभाई ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी को खुली बहस की चुनौती दी है.
गांधीनगर से पर्चा भरने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में मल्लिका ने क्षेत्र में आडवाणी के सांसद निधि से कराए गए कार्यो पर सवाल उठाया. मल्लिका ने आरोप लगाया कि आडवाणी ने पांच साल में दस में से महज दो करोड़ रुपये अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास पर खर्च किए. जबकि, उनके निर्वाचन क्षेत्र में कई शहरी एवं ग्रामीण इलाके की महिलाएं शौचालय जैसी आवश्यक सुविधा से महरूम है.
मल्लिका ने आडवाणी से पांच सवाल भी पूछे है जो लोकसभा में गुजरात एवं गाधीनगर की समस्याओं को उठाने, महिलाओं पर अत्याचार पर आडवाणी की चुप्पी, शिक्षा व रोजगार के विकास से जुड़े है. उन्होंने कहा कि वे हर सप्ताह आडवाणी से पांच सवाल करेंगी.