पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की हॉट सीटों में से एक बठिंडा अर्बन विधानसभा सीट (Bathinda urban assembly seat) पर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) को हार झेलनी पड़ी. आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के उम्मीदवार एडवोकेट जगरूप सिंह गिल (Jagrup Singh gill) ने इस जीत से जीत दर्ज की उन्हें 93057 वोट मिले. मनप्रीत सिंह बादल को 29476 वोट से संतोष करना पड़ा. बता दें, बठिंडा जिले की रामपुरा फूल (Rampura Phul) भुचो मंडी (Bhucho Mandi) बठिंडा शहर (Bathinda Urban), बठिंडा रूरल (Bathinda Rural) , तलवंडी सबो (Talwandi Sabo) और मौर (Maur) सीट पर जमकर मतदान हुआ था. पूरे जिले इस बार यहां पर 78.19 प्रतिशत हुआ.
बठिंडा रूरल विधानसभा सीट (Bathinda Rural) पर आम आदमी पार्टी के अमित रतन (Amit Rattan Kotfatta) ने 35479 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. अमित रतन को 66096 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे शिअद के प्रकाश सिंह भट्टी (Parkash Singh Bhatti) को 30617 वोट हासिल हुए.
Rampura Phul Assembly Seat:
रामपुर फुला विधानसभा सीट (Rampura Phul Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी के बलकर सिंह सिद्धू ने जीत दर्ज की. बलकर को 56155 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे शिरोमणि अकाली दल के सिकंदर सिंह मलूका उन्हें 45745 वोट से संतोष करना पड़ा. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Rampura Phul Assembly Seat) पर कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 40.59 प्रतिशत था, जबकि शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 32.96 प्रतिशत था. वहीं आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 24.1 प्रतिशत था.
Bhucho Mandi Seat Live:
भूचो मंडी सीट (Bhucho Mandi Seat) पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जगसिर सिंह क जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. उन्हें 85778 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे शिरोमणि अकाली दल के दर्शन सिंह उन्हें 35566 वो मिले. 2017 में इस सीट से कांग्रेस के प्रीतम सिंह कोटभाई विधायक चुने गए थे.
Talwandi Sabo Seat Live
पंजाब की तलवंडी साबो विधानसभा सीट (Talwandi Sabo Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार प्रो. बलजिंदर कौर (Prof. Baljinder Kaur) ने बाजी मार ली है. दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल (SAD) से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू (Jeetmohinder Singh Sidhu) रहे. प्रो. बलजिंदर कौर को ने लगभग 15 हजार वोटों से मोहिंदर सिंह सिद्धू को हराया. साल 2017 में तलवंडी सबो विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की प्रोफेसर बालजिंदर कौर ने कांग्रेस के खुशबाज सिंह जताना को 19,293 वोटों के मार्जिन से हराया था.
Maur Assembly Seat Live:
AAP नेता सुखवीर मायेसर खन्ना (Sukhveer Singh Maiserkhana Maur) सीट पर 34611 वोटों के अंतर से जीते. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार Lakha Singh Sidhana को मात दी है. इस सीट को कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल का गढ़ कहा जाता है.
ये भी पढ़ें