scorecardresearch
 

Faridkot Election Result: फरीदकोट विधानसभा की तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी ने मारी बाजी

पंजाब की फरीदकोट विधानसभा की तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. कोटकपुरा विधानसभा सीट पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पोते कुलतार सिंह संधावां कुलतार सिंह संधावां ने जीत दर्ज की. जैतु विधानसभा सीट (Jaitu Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी के बलदेव सिंह ने जीत दर्ज की

Advertisement
X
Faridkot Assembly Seat
Faridkot Assembly Seat
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फरीदकोट से गुरदित्त सिंह सेखो जीते
  • जैतु सीट पर बलदेव सिंह ने बाजी मारी
  • पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पोते ने जीत दर्ज की

पंजाब की फरीदकोट विधानसभा की तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. पहले राउंड से लेकर आखिरी राउंड तक आप के प्रत्याशियों को दूसरे राजनीतिक दलों के प्रत्याशी कभी पीछा नहीं कर पाए. 12वें राउंड तक पहुंचते-पहुंचते जीत-हार का अंतर 15 से 20 हजार मतों का पहुंच गया. फरीदकोट विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी गुरदित्त सिंह सेखो को 48386 वोट मिले.पंजाब के जिला फरीदकोट में तीन विधानसभा सीटें आती हैं.

फरीदकोट (Faridkot) के अलावा कोटकापूरा (Kotkapura) और जैतो (Jaitu) इसमें शामिल हैं.  फरीदकोट विधानसभा सीट से आप के प्रत्याशी गुरदित्त सिंह सेखो को 48386 वोट मिले. जो कि अपने निकटतम प्रतिद्धंद्धी से 14788 अधिक मत रहा

जैतु विधानसभा सीट (Jaitu Assembly Seat) पर आम आदमी पार्टी के बलदेव सिंह ने जीत दर्ज की है. आप उम्मीदवार को 32,789 वोटों से जीत मिली है. आम आदमी पार्टी को  60 हजार 242 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर सिरोमणि अकाली दल है. उसे 27,453 वोट मिले हैं. कांग्रेस तीसरे स्थान पर है. 2017 में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बलदेव सिंह ने कांग्रेस के मोहम्‍मद साद‍िक को शिकस्त दी थी.  जबक‍ि 2012 में यह सीट कांग्रेस के कब्‍जे वाली थी. तीसरे नंबर पर अकाली दल के मंजीत स‍िंह उर्फ सुबा स‍िंह रहे थे

Kotkapura Assembly Seat: 

Advertisement

कोटकपुरा विधानसभा सीट (Kotkapura Assembly Seat) बेहद खास सीटों में मानी जाती है. इस सीट पर भी  आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी और पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह (Giani Zail Singh) के पोते कुलतार सिंह संधावां कुलतार सिंह संधावां ने 21 हजार 130 वोटों से चुनाव जीत लिया है. दूसरे स्थान पर कांग्रेस उम्मीदवार हैं उन्हें कुल 32789 वोट मिले हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement