गृह मंत्री अमित शाह ( पीटीआई) Elections 2022 Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले गए. 55 विधानसभा सीटों पर कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दी. यूपी में करीब 62.82% वोटिंग हुई. वहीं उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर 61% और गोवा की 40 सीटों पर 78.94% पोलिंग हुई. लेकिन अभी पंजाब, मणिपुर के साथ ही यूपी में 5 फेज में वोटिंग होनी बाकी है. किसके सिर पर सेहरा सजेगा, ये तो 10 मार्च को ही तय होगा. लेकिन चुनावी राज्यों में राजनीतिक गतिविधियां जारी हैं. अब यूपी में अगला मतदान 20 फरवरी को 59 सीटों पर होगा.
बता दें कि तीसरे चरण में मैनपुरी में भी मतदान होगा. यहां करहल विधानसभा से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मैदान में हैं. ऐसे में भाजपा कैंडिडेट प्रो. एसपी सिंह बघेल के लिए प्रचार करने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह मैनपुरी जा रहे हैं. तो वहीं सपा के गढ़ कन्नौज में आज सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे. चुनाव से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें aajtak.in पर...
यूपी के शाहजहांपुर में तिलहर विधान सभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने आरोप लगाया है कि कल बीजेपी की प्रत्याशी के समर्थकों ने उनके आवास पर फायरिंग और पथराव किया. जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उनके साथ ही बेटों और समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. सपा प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा ने अपनी जान को खतरा बताया है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने पुलिस प्रशासन से सपा प्रत्याशी और उनके बेटों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
अश्विनी कुमार के कांग्रेस छोड़ने को लेकर आनंद शर्मा ने ट्वीट किया है. आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि जिसने चार दशक तक साथ काम किया उसे जाते देखकर दुख हो रहा है. ये सामूहिक चिंता का विषय है.
कांग्रेस ने पंजाब में रणनीति में बदलाव करते हुए अब चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पंजाब के प्रचार में पार्टी ने राहुल और प्रियंका गांधी के साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भूपिंदर हुड्डा, कुमारी शैलजा, हरीश रावत, राजीव शुक्ला, अजय माकन, सचिन पायलट, दीपेंदर हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी उतार दिया है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी अपनी रणनीति बदल दी है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इटावा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सैफई खानदान ने महाभारत के सभी रिश्तों को पाल रखा है जो संकट के समय कहीं नहीं दिखाई देता. संकट के समय चाचा-भतीजे कहीं नहीं दिखाई देते हैं. इनका नारा सबका साथ और सैफई खानदान का विकास है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव का उदाहरण दिया और कहा कि वे सैफई खानदान के आगे नतमस्तक नहीं हुए तो बीजेपी का साथ पकड़ा. मुलायम सिंह के भाई शिवपाल सिंह यादव बेचारे की दुर्गति कर दी है. सीएम योगी ने पहले दोनों चरणों में बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा करते हुए कहा कि सरकार बनने की ओर अग्रसर है. बीजेपी की 325 सीटें आ रही हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कैसे रोका जाए, इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार में शामिल तीनों दल एक रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि केसीआर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मिलेंगे. स्टालिन ने कहा है कि वे ममता से मिलेंगे. मलिक ने साथ ही ये भी कहा कि गैर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम 10 मार्च के बाद मिलेंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बुधवार को संत रविदास की जयंती पर वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित रविदास जन्मस्थली पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी पुरानी पेंशन का दांव खेल दिया है. सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन सत्ता में आया तो पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.
यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. यूपी चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. यूपी में अब बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के कई बड़े नेता यूपी में प्रवास करेंगे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल लखनऊ, उमा भारती उन्नाव और लखनऊ, स्मृति ईरानी भी यूपी में प्रवास करेंगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल यूपी में प्रवास करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर में कानपुर जिले के छावनी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ के लखनऊ के मलिहाबाद में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. वे मोहनलालगंज में भी रैली करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास जयंती पर दिल्ली के करोलबाग के श्रीगुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाएंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 16 फरवरी को औरैया, कानपुर देहात और कन्नौज में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. अखिलेश यादव के फर्रुखाबाद में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है.
पंजाब के धुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. केंद्र सरकार और बीजेपी से हमारे बहुत मतभेद हैं लेकिन देश और जनता के मुद्दे पर हमने कभी राजनीति नहीं की. कोरोना के मुद्दे पर कई बार प्रोवोक किया केंद्र ने, लेकिन हमने सब मैनेज किया. AAP की पंजाब में सरकार बनेगी तो हम सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र के साथ चलेंगे. झुकना भी पड़ेगा तो झुकेंगे. पंजाब की सुरक्षा हमारे इगो से बहुत ऊपर है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान पुलवामा हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पुलवामा के बाद हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में आतंकियों के लॉन्च पैड्स पर एयर और सर्जिकल स्ट्राइक किए. हमने ये साफ संदेश दे दिया कि कोई भी हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो भारत उसे नहीं छोड़ेगा. जरूरत पड़ी तो हम सीमा पार कर भी उसे मार डालेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को रविदास जयंती पर वाराणसी जाएंगे. सीएम योगी वाराणसी में आयोजित संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके बाद हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को रूपनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि उनसे कहिए, मंच पर पगड़ी पहन लेने से कोई सरदार नहीं हो जाता. उनको बता दीजिए कि कौन असली सरदार है. बताइए कि इस पगड़ी में कड़ी मेहनत और करेज है. पंजाबी इसे चला सकते हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फरीदकोट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी फिर भी वे लोगों के साथ न्याय नहीं कर सके. पंजाब में किसानों ने देश को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया लेकिन वे दुखी हैं. बीजेपी जनता और किसानों के साथ न्याय देगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक लड़ाई है. एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं. यदि मुख्यमंत्री के हाथ में नियंत्रण नहीं है तो वे पंजाब के लिए क्या विकास करेंगे? आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की हर गली में शराब की दुकानें खोली हैं और पंजाब को नशे से मुक्त करने का वादा किया है? बीजेपी ड्रग्स और आतंक को खत्म करने के लिए काम करेगी. आप हमारी सरकार के गठन के एक साल बाद परिणाम यहां देखेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने पंजाब के बठिंडा जिले के मौर मंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत लोग हैं जो किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए जो कार्य किए हैं, वे पहले कभी नहीं हुए. उन्होंने कहा कि पंजाब में 132.80 लाख मीट्रिक टन फसल खरीदी गई. पंजाब के किसानों को हर राज्य की तुलना में सबसे अधिक 23000 करोड़ की एमएसपी मोदीजी की ओर से दी गई. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हरमिंदर साहिब के लिए दुनियाभर में रहने वाले लोगों की ओर से मिलने वाले डोनेशन को फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट के तहत पीएम मोदी ने अप्रूवल दिया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप झूठे वादे सुनना चाहते हैं तो मोदीजी, बादलजी और केजरीवालजी को सुनिए. मुझे पढ़ाया गया है कि केवल सच बोलो.
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर गंदी राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि यदि एएपी की सरकार बनी तो हम प्रदेश की जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को एटा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. केशव प्रसाद मौर्य ने एटा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधियों की जमानत जब्त कराने एटा आया हूं. बीजेपी सूबे में फिर से 300 सीटों के पार पहुंचने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि साइकिल उड़ गई है. गुंडई इनकी नस में है. ऐसी समाजवादी पार्टी को समाप्त पार्टी बना दीजिए.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को वाराणसी में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रविदास मंदिर पहुंचेंगे. प्रियंका गांधी वाराणसी में रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के बाद कानपुर कैंट और किदवई नगर में डोर टू डोर प्रचार करेंगी. प्रियंका गांधी सीसामऊ और आर्यनगर में प्रचार करेंगी. इसके बाद प्रियंका गांधी गोविंदनगर में आयोजित महिला शक्ति गर्जना कार्यक्रम में शामिल होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र 16 फरवरी को सीतापुर में जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 17 फरवरी को फतेहपुर में जिले की छह, बांदा की चार और रायबरेली जिले की एक विधानसभा सीट के लिए संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. फतेहपुर की रैली से झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, रायबरेली की नौ विधानसभा सीटों के लिए जनसभा को पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे.
फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज विधानसभा के एक इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के समधी बीजेपी प्रत्याशी हरिओम यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सरकार बनने के बाद जन्माष्टमी पर रोक लगाई थी. भाजपा ने जन्माष्टमी के आयोजन को धूमधाम से किया, मथुरा वृंदावन में महोत्सव हुए.
मैनपुरी में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि अखिलेश सरकार आती है तो एक परिवार की सरकार चलती थी , एक जाति का काम होता था. मोदी जी आए तो सबका साथ सबका विकास का काम हुआ. मैं मैनपुरी के लोगों को कहना चाहता हूं कि एक बार सभी सीटों पर कमल खिला दीजिए, विकास का कार्य क्या होता है, सभी को समझ आ जाएगा.
राकेश टिकैत ने योगी सरकार पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि लखीमपुर जैसी बड़ी घटना के बाद आशीष मिश्र 3 महीने में बाहर आ जाएगा. यह हमें तय करना है हमें कैसी सरकार चाहिए. सरकार हिंदू मुस्लिम पर चुनाव करवाने पर तुली है. हमारी लोगों से अपील है कि बच कर रहना सरकार कुछ भी करवा सकती है.
Virtual Rally के जरिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मणिपुर की 30 विधानसभाओं को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि मणिपुर नॉर्थ ईस्ट का Jewel है, लेकिन भाजपा सरकार के corruption और divisive politics ने मणिपुर को पीछे कर दिया. मणिपुर को विकास की राजनीति की जरूरत है
यूपी कांग्रेस प्रदेश कॉर्डिनेटर प्रियंका किशोर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उनके अलावा शिखा मिश्रा, बलरामपुर पूर्व विधायक, अशफाक अहमद खान, एखलाख मोहम्मद ने भी बीजेपी ज्वाइन की है. राजभर सिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अपना दल कमेरावादी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. उपेंद्र प्रजापति बसपा गोरखपुर मंडल, स्वामी दयाल गोंड ने भी सदस्यता ली है.
यूपी चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा है. ओपी राजभर ने योगी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए बोला है कि योगी हमारी हत्या कराना चाहते हैं इसलिए अपने काले कोट के गुंडे भेजे. हमारे पिछड़ों की लड़ाई से डरी बीजेपी हमे नुकसान पहुंचाना चाहती है. अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे, चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले. वाराणसी के डीएम और कमीशन को हटाया जाए जो योगी के इशारे पर काम कर रहे हैं
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उनके मुताबिक केजरीवाल मॉडल का मतलब बोतल के साथ बोतल मुफ़्त. दिल्ली को खूब शराब पिलाओ, पैसा कमाओ. पंजाब में नशा मुक्त, दिल्ली में नशा युक्त