सारण लोकसभा सीट चर्चा में है क्योंकि यहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं. रोहिणी का मुकाबला बीजेपी के नेता राजीव प्रताप रूड़ी से होगा. कैसा चल रहा है रोहिणी का प्रचार? कैसे रोहिणी जनसंपर्क कर रही हैं? आजतक रिपोर्टर शशिभूषण ने रोहिणी से खास बात की है, सुनिए.