scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में BJP ने पीयूष गोयल, पंकजा मुंडे समेत 20 उम्मीदवारों को दिया टिकट, देखें लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 72 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने पीयूष गोयल, पंकजा मुंडे समेत महाराष्ट्र की 20 सीटों पर कैंडिडेट के नाम की घोषणा की है.

Advertisement
X
पीयूष गोयल और पंकजा मुंडे को बीजेपी ने महाराष्ट्र से कैंडिडेट बनाया है
पीयूष गोयल और पंकजा मुंडे को बीजेपी ने महाराष्ट्र से कैंडिडेट बनाया है

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 72 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, पंकजा मुंडे समेत महाराष्ट्र की 20 सीटों पर कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है. इसमें 6 नए चेहरे हैं, जबकि 14 पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है. बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. 

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन जयराम गडकरी, मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल, बीड से पंकजा मुंडे, नंदुरबार से हिना गावित, धुले से सुभाष रामराव भामरे, जलगांव से स्मिता बाघ, रावेर से रक्षा निखिल खडसे, अकोला सीट से अनूप धोत्रे, वर्धा से रामदास तडस, चंद्रपुर से सुधीर मुंगंटीवार, नांदेड़ से प्रतापराव पाटिल पर बीजेपी ने भरोसा जताया है.

जालना सीट से बीजेपी ने रावसाहेब दानवे, डिंडोरी से भारती पवार, भिवंडी से कपिल मोरेश्वर पाटिल, मुंबई नॉर्थ ईस्ट से मिहिर कोटेचा, पुणे से मुरलीधर मोहोल, अहमदनगर (अहिल्यानगर) से सुजय राधाकृष्ण पाटिल, लातूर से सुधाकर तुकाराम शृंगारे, माढ़ा से रणजीतसिन्हा, सांगली से संजयकाका पाटिल को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि पंकजा मुंडे को महाराष्ट्र के बीड से बहन प्रीतम मुंडे (मौजूदा सांसद) की जगह कैंडिडेट बनाया गया है. 

Advertisement

यहां देखें पूरी लिस्ट

 

 

 

मुंबई नॉर्थ से टिकट मिलने के बाद क्या बोले पीयूष गोयल?

बीजेपी ने पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ से टिकट दिया है, नाम का ऐलान होने के बाद पीयूष गोयल ने X पर पोस्ट कर पार्टी को धन्यवाद दिया. उन्होने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की ओर से मुझमें विश्वास जताते हुए मुंबई उत्तर से प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार का आभार व्यक्त करता हूं. मुंबई उत्तर के विकास और समाज उत्थान के लिए समर्पित रहने वाले मेरे मित्र और सहयोगी गोपाल शेट्टी से फ़ोन पर बात कर उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र के उत्थान और निरंतर प्रगति के लिए उनका स्नेह और सहयोग हमेशा मिलता रहेगा.

महाराष्ट्र में बीजेपी ने खेला सेफ गेम

महाराष्ट्र में बीजेपी सुरक्षित खेल रही है. नागपुर से नितिन गडकरी को रिपीट किया गया है, वहीं पीयूष गोयल को उत्तर मुंबई की सुरक्षित सीट दी गई है. उधर, पंकजा मुंडे को उनकी बहन की जगह बीड से मैदान में उतारा गया है. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भारती पवार, कपिल पाटिल, पूर्व मंत्री सुभाष भामरे को पार्टी ने दोबारा मैदान में उतारा है. इन 20 नामों में से 5 सीटों पर बीजेपी ने नए उम्मीदवार उतारे हैं. उत्तर मध्य से अभी तक पूनम महाजन का नाम तय नहीं है. जबकि भंडारा गोंदिया और सोलापुर सीट से कैंडिडेट की घोषणा होना बाकी है.

Advertisement

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 72 सीटों पर उतारे उम्मीदवार 

गुजरात- 7 (इसमें 5 नए चेहरे)
दिल्ली- 2 ( 2 नए चेहरे)
हरियाणा-6 ( 3 नए चेहरे)
हिमाचल प्रदेश- 2 (दोनों चेहरे दोहराए)
कर्नाटक- 20
एमपी- 05 (3 नए चेहरे)
उत्तराखंड- 02 (2 नए चेहरे)
महाराष्ट्र- 20 (6 नए नाम)
तेलंगाना- 06
त्रिपुरा-1
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement