दिल्ली कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सुभाष चोपड़ा को कोडिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. ये जिम्मेदारी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सौंपी है. आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ समन्वय करने के लिए सुभाष चोपड़ा को ये जिम्मेदारी दी गई है. वह दिल्ली लोकसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस के बीच तालमेल बिठाएंगे.
दिल्ली की किस सीट पर कहां आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की जरूरत है और कहां कांग्रेस को AAP के नेताओं की जरूरत है, इसे सुभाष चोपड़ा कॉर्डिनेट करेंगे. किस लोकसभा सीट पर रैली में कौन सा नेता जाएगा, किस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया जाएगा, इस पर सुभाष चोपड़ा दोनों पार्टियों को शीर्ष नेताओं से बातचीत करेंगे.
दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के नामांकन की तारीख नजदीक आने वाली है, इसके कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार को तेज करने की तैयार शुरू कर दी है. जिसकी कमान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा को सौंपी गई है. आम आदमी पार्टी के साथ चुनावों में किस तरह से तालमेल स्थापित रहे, इसको लेकर भी पूरी तैयारी की जा रही है.
दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेताओं के मुताबिक दोनों पार्टियों की तरफ से सीटों का बंटवारा तो हो गया है, लेकिन इसका फायदा तभी मिलेगा, जब जमीनी स्तर पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे के लिए काम करेंगे और और वोट ट्रांसफर करने में मदद करेंगे. दोनों पार्टियां चुनाव में किस तरह से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल तैयार करें, इस पर रणनीति बनाएंगी.
पार्टी के शीर्ष नेता भी करेंगे प्रचार
दिल्ली कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेता कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए तो प्रचार करेंगे ही. साथ ही इंडिया ब्लॉक की सहयोगी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार कर सकते हैं. खास तौर पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दिल्ली में बड़ी रैली और रोड शो भी कर सकते हैं.
बीजेपी को घेरने के लिए रणनीति बना रही कांग्रेस
दिल्ली की सात में से तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी की अध्यक्षता में रोजाना बैठक हो रही है. इस बैठक में पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, राजकुमार चौहान, संदीप दीक्षित, चतर सिंह जैसे बड़े नेता उम्मीदवार के लिए प्रचार में उतरने से पहले रणनीतिक तौर पर तैयार कर रहे हैं, ताकि भाजपा को घेरा जा सके.
बूथ लेवल पर संपर्क करने की तैयारी
दिल्ली की लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस भी प्रत्येक बूथ, गली, मोहल्ले और नुक्कड़ों पर लोगों से संपर्क साधने की रणनीति तैयार कर रही है. अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि जनता बीजेपी के शासन से ऊब चुकी है और अब कांग्रेस की ओर देख रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसदों ने पिछले 10 साल में कोई काम नहीं किया है, जिसकी वजह से 7 में से 6 उम्मीदवार बदल दिए गए हैं.