scorecardresearch
 

PM मोदी की तारीफ से BJP गदगद, पोस्टर लगवाकर मुलायम को कहा- थैंक यू

Poster put up in Lucknow thanking Mulayam Singh Yadav प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद लखनऊ में भारतीय जनता पार्टीने धन्यवाद देते हुए पोस्टर लगाए. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ताहिर हुसैन ने ये पोस्टर लगवाएं हैं जिसमें मुलायम सिंह के प्रति आभार जताया गया है.

Advertisement
X
 Poster put up in Lucknow thanking Mulayam Singh Yadav
Poster put up in Lucknow thanking Mulayam Singh Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना करने पर एक तरफ जहां बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है तो वहीं सपा में इसे लेकर हैरानी जताई जा रही है. मुलायम सिंह ने संसद में बोलते हुए बुधवार को कहा था कि मोदी ने सबके साथ मिलकर काम किया है और वह उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ के बाद लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने धन्यवाद देते हुए पोस्टर लगाए. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ताहिर हुसैन ने ये पोस्टर लगवाएं हैं जिसमें मुलायम सिंह के प्रति आभार जताया गया है. वहीं सपा के वरिष्ठ नेता और यूपी की पूर्व सरकार में मंत्री रहे आजम खां ने मुलायम सिंह के बयान पर दुख जताया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आजम खां ने कहा, 'बहुत दुख हुआ यह सुनकर. यह बयान उनके (मुलायम के) मुंह में डाला गया है. यह बयान मुलायम जी का नहीं है, यह बयान नेताजी से दिलवाया गया है.'

Advertisement

वहीं सपा से जुड़े रहे और अभी राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव की टिप्पणी पर कहा है कि यह बयान भ्रम पैदा करने के लिए है. उन्होंने कहा कि नोएडा को लूटने वाले चंद्रकला और राम रमन मुलायम और मायावती का वरदहस्त हासिल होने से बचे रहे. मुलायम अब चाहते हैं कि मोदी जी इस मामले में शांत बने रहें.

असल में क्या बोले थे नेताजी

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले विभिन्न सियासी दलों के नेताओं के पारंपरिक तौर पर संसद को संबोधित करते हैं. इसी संबोधन के दौरान मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कामना है कि जितने सदस्य इस सदन में हैं, सबके सब एक बार फिर लौटकर आएं. उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर खुशी जताई.

मुलायम सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को उनके कामकाज के लिए धन्यवाद देते हुए PM मोदी की भी तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री ने सबके साथ मिलजुलकर काम किया है. सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हमारी बधाई है और हमारी कामना है कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें. यादव ने ये बातें एक से ज्यादा बार कहीं और इस दौरान सदन में उपस्थित प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. जब मुलायम सिंह नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी उनके बगल में बैठीं सोनिया गांधी इस मुलायम दांव पर हैरानी से मुस्कुराती रहीं.

Advertisement

विपक्ष बेचैन, सत्ता पक्ष खुश

मुलायम सिंह यादव इन दिनों अपनी ही पार्टी में हाशिये पर धकेल दिए गए हैं. कभी विपक्ष के कद्दावर नेता रहे मुलायम अरसे से विपक्ष के राजनीतिक मंच से दूर हैं. ऐसे में उनका बयान विपक्ष को बेचैन और सत्ता पक्ष को खुश करने के लिए काफी है. मुलायम और मोदी के बीच नजदीकियां काफी पुरानी हैं. मुलायम सिंह के पोते के तिलक समारोह में शामिल होने मोदी सैफई गए थे. यही नहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी मुलायम को आमंत्रित किया गया था. उस दौरान मुलायम सिंह यादव और नरेंद्र मोदी की कानाफूसी करती ये तस्वीर काफी चर्चित हुई थी.

Advertisement
Advertisement