महाराष्ट्र की जलगांव लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट से उन्मेश भैय्यासाहेब पाटिल ने जीत हासिल की है. पाटिल ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गुलाबराव बाबूराव देवकर को 411617 वोटों से मात दी है.
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उन्मेश भैय्यासाहेब पाटिल को 713874 वोट हासिल हुए, जबकि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गुलाबराव बाबूराव के खाते में सिर्फ 302257 वोट गए. जलगांव लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट से 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे.
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार जलगांव लोकसभा सीट पर 56.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जबकि साल 2014 में यहां 60.36 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 25 हजार 352 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 10 लाख 80 हजार 554 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
कौन-कौन थे उम्मीदवार
उत्तरी महाराष्ट्र की जलगांव लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना उम्मीदवार बदलते हुए चालीसगांव से मौजूदा विधायक उन्मेश भैय्यासाहेब पाटिल को चुनावी समर में उतारा था. इससे पहले बीजेपी ने समिता वाघ को टिकट दिया गया था और वाघ ने 28 मार्च को बतौर पार्टी प्रत्याशी जलगांव सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया था. आखिरकार उन्मेश भैय्यासाहेब पाटिल अपनी सीट जीतने में कामयाब रहे और बीजेपी का दांव सफल रहा.
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से गुलाबराव बाबूराव देवकर चुनाव लड़े थे. बीएसपी ने राहुल नारायण बंसोड को टिकट दिया था, तो बहुजन मुक्ति पार्टी ने ईश्वर दयाराम को चुनाव मैदान में उतारा था. वंचित बहुजन आघाडी की ओर से अंजलि रत्नाकर बाविस्कर चुनाव लड़ी थी. जलगांव सीट से कुल 14 उम्मीदवार चुनावी रण में थे, जिनमें से 6 निर्दलीय प्रत्याशी थे.
पिछली बार किसके सिर सजा ताज
साल 2014 में मोदी लहर के दौरान बीजेपी-शिवसेना गठजोड़ ने कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ कर दिया था. बीजेपी प्रत्याशी ए. टी. नाना पाटिल जीते थे. 2014 में नाना पाटिल ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता डॉ. सतीश भास्करराव पाटिल को 38, 35, 25 वोटों से हराया था. साल 2009 में भी ए.टी नाना पाटिल यहां से जीते थे. हालांकि पार्टी ने इस बार नाना पाटिल का टिकट काट दिया है.
हालांकि इस बार चुनाव में कांग्रेस ने अपने किले को वापस पाने के लिए कमर कस ली है. महाराष्ट्र में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए भी शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन है, जिसमें दोनों पार्टियों के बीच 25/23 का फॉर्मूला तय है, यानी कुल 48 लोकसभा सीटों में से शिवसेना 23 और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत महाराष्ट्र की कुल 14 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. जिनमें जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामति, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले लोकसभा सीट शामिल हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर