पश्चिम बंगाल की बर्धमान ईस्ट लोकसभा सीट पर 23 मई को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार सुनील कुमार मंडल ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी परेश चंद्र दास को 89311 वोटों से हराया है.
किसको कितने वोट मिले
कब और कितनी वोटिंग
बर्धमान पूरबा सीट पर लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले गए और कुल 84.75 फीसदी मतदान हुआ.
Lok Sabha Election Results LIVE: अबकी बार किसकी सरकार, पढ़ें पल-पल की अपडेट
कौन-कौन उम्मीदवार
बर्धमान पूरबा सीट से इस बार कुल 7 उम्मीदवार चुनाव लड़े. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सुनील कुमार मंडल को चुनावी रण में उतारा तो वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने ईश्वर चंद्र दास पर ही भरोसा जताया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से परेश चंद्र दास, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से मुकुल बिस्वास और कांग्रेस की ओर से सिद्धार्थ मजूमदार चुनाव मैदान में उतरे.
West Bengal Election Results Live: पश्चिम बंगाल में कांटे की लड़ाई, पढ़ें पल-पल की अपडेट
2014 का जनादेश
पिछले चुनाव में बर्धमान पूरबा लोकसभा सीट से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच कांटे की टक्कर थी. 2014 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सुनील कुमार मंडल ने सीपीएम के ईश्वर चंद्र दास को हरा दिया था. सुनील कुमार को 5,74,660 वोट मिले थे जबकि सीपीएम के दास को 4,60,181 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में यहां पर 86.22 फीसदी वोटिंग हुई थी. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 43.5 फीसदी, सीपीएम को 34.84 फीसदी, बीजेपी को 12.93 फीसदी और कांग्रेस को 5.22 फीसदी वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
यह लोकसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की आबादी 2121614 है. इसमें 85.52 फीसदी ग्रामीण आबादी है और 14.48 फीसदी शहरी आबादी है. इस लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजाति का रेश्यो 31.19 फीसदी और 8.09 फीसदी है. 2017 की वोटर लिस्ट के मुताबिक यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1628054 है. यहां हिंदुओं की आबादी करीब 84 फीसदी है. यह शहर हिंदू देवी कनकलेश्वरी देवी के नाम पर प्रसिद्द है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
इस सीट का गठन 2009 में हुआ था. इससे पहले केवल बर्धमान नाम से सीट थी जिसे बर्धमान पूरबा और बर्धमान दुर्गापुर में बांटा गया. यह इलाका कम्युनिस्टों का गढ़ हुआ करता था. इस सीट पर ग्रामीणों की संख्या ज्यादा है. 2009 में सीपीएम के डॉक्टर अनूप साहा यहां से सांसद चुने गए. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के अशोक विश्वास को हराया. अनूप साहा को 531987 वोट मिले थे वहीं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के अशोक विश्वास को 472568 वोट मिले थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर