2014 के लोकसभा चुनाव में आज ही के दिन यानी 16 मई को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने दम पर बहुमत हासिल किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में 543 सीटों में से बीजेपी गठबंधन ने 337 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें बीजेपी ने अकेले दम पर 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने देशभर में जश्न मनाया.
प्रचंड जीत हासिल करने के बाद खुशी में मिठाइयां बांटी गई. 1984 के बाद बीजेपी पहली पार्टी बनी जिसने अपने दम पर सरकार बनाने लायक सीटें हासिल की. बता दें कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनाव में राजीव गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को भारी बहुमत मिला था. कांग्रेस को उस वक्त 404 सीटों पर जीत हासिल की थी.
2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कुल 428 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2014 में बीजेपी को 31.1 फीसदी, कांग्रेस के 19.3 फीसदी,बसपा को 4.1 फीसदी, तृणमूल कांग्रेस को 3.8 फीसदी, समाजवादी पार्टी 3.4 फीसदी, अन्नाद्रमुक को 3.3 फीसदी, सीपीआई(एम) को 3.3 प्रतिशत और अन्य को 31.8 फीसदी वोट मिले थे.
भारत में सोलहवीं लोकसभा के लिए 7 अप्रैल से 12 मई 2014 तक 9 चरणों में वोट डाले गए थे. 16 मई को चुनाव के नतीजे घोषित हुए तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और देश में भगवा लहर का जलवा दिखाई दिया.
नरेंद्र मोदी ने अपने बचपन में रेलवे प्लेटफॉर्म पर चाय बेची थी और चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने चाय पर चर्चा भी की तो जीत के जश्न में देश के कई हिस्सों में NaMo चाय भी बांटी गई.
2014 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद देश भर के पार्टी मुख्यालयों में जश्न का माहौल था. बीजेपी की जीत के जश्न के बाद अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने सजी हुई बस में नारे लगाते हुए जश्न मनाया था.
बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की तो पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर जमकर जश्न मनाया. जीत के जश्न में पूरा देश 'मोदीमय' नजर आया. बीजेपी की जीत के जश्न के बाद बाजार में कई चीजों के नाम 'नमो' लॉन्च हुए.
जीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपनी मां से मुलाकात की और उनके पैर छू कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मोदी की मां ने उन्हें तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और आशीर्वाद दिया.
जीत के बाद समर्थकों ने कुर्सी पर नरेंद्र मोदी (प्रतीकात्मक) को बैठाकर अपनी खुशी जाहिर की.
नरेंद्र मोदी बहुमत से जीत हासिल करके 2014 में प्रधानमंत्री बने और देश की सत्ता की कमान संभाली.