दिल्ली से सटे गुरुग्राम (गुड़गांव) को हरियाणा का ही नहीं बल्कि देश के सबसे हाईटेक सिटी में शुमार किया जाता है. यहां हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 4 में से 3 सीटों पर जीत हासिल की है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है.
- गुरुग्राम विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुधीर सिंगला से भारी मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार मोहित ग्रोवर को 33315 वोटों से हराया.
- पटौदी विधानसभा सीट पर बीजेपी के सत्य प्रकाश ने 36,579 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने निर्दलीय नरिंदर सिंह पहाड़ी को हराया.
- बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलतबाद जीते, उन्होंने बीजेपी के मनीष यादव को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
- सोहना विधानसभा सीट पर बीजेपी के संजय सिंह ने 12453 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने जेजेपी के रोहतास सिंह को हराया.
इस बार इन 4 सीटों के लिए कुल 54 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे. जिले के तहत आने वाले चारों विधानसभा सीटों पर 2014 में बीजेपी ने कब्जा जमाया था.
Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
गुरुग्राम निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी की तरफ से सुधीर सिंगला, कांग्रेस के सुखबीर कटारिया, आम आदमी पार्टी के रणवीर सिंह राठी और निर्दलीय मोहित ग्रोवर मैदान में थे.
गुरुग्राम
हरियाणा की गुरुग्राम विधानसभा सीट पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की भी नजर है. 2014 विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट से बीजेपी के उमेश अग्रवाल ने 106106 वोट हासिल कर जीत दर्ज किया था. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के गोपी चंद गहलोत को 22011 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के धर्मबीर गाबा थे.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट
पटौदी
गुरुग्राम जिले तहत आने वाली पटौदी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में पटौदी सीट से बीजेपी के बिमला चौधरी ने 75198 वोट हासिल विधायक चुनी गई थीं. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के गंगाराम को 36235 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सुधीर कुमार रहे थे. इस बार के चुनाव में पटौदी सीट पर अब 11 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी से सत्य प्रकाश, कांग्रेस के सुधीर चौधरी और इनेलो से पंकज कुमार किस्मत आजमा रहे थे.
बादशाहपुर
2014 विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर सीट से बीजेपी के नरबीर सिंह 86672 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के राकेश दौलताबाद को 68540 वोट मिले थे.
इस बार के विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर सीट पर कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी से मनीष यादव, कांग्रेस से राव कमलवीर और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर राजेश दौलताबाद किस्मत आजमा रहे थे.
Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: जानें उपचुनाव के अपडेट
सोहना
2014 विधानसभा चुनाव में सोहना सीट से बीजेपी के तेजपाल 53797 वोट हासिल कर विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के किशोर यादव रहे जिनको 29250 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बसपा के जावेद अहमद रहे थे.