scorecardresearch
 

Balasinor Vidhan Sabha Seat: बालासिनोर में कांग्रेस का रहा दबदबा, क्या बीजेपी कर पाएगी कमाल?

इस सीट से ओबीसी नेता मानसिंह चौहान साल पांच बार विधायक रह चुके हैं. मानसिंह ने बीजेपी, राजपा, कांग्रेस में रहकर राजनीति की है. मानसिंह साल 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार अजीत सिंह चौहान से चुनाव हार गए थे.

Advertisement
X
Balasinor Vidhan Sabha Seat.
Balasinor Vidhan Sabha Seat.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बालासिनोर में था कभी कांग्रेस का दबदबा
  • ओबीसी वोटों से तय होगी जीत की राह

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के सियासी दंगल में महीसागर जिले की बालासिनोर विधानसभा सीट महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. बालासिनोर कभी नवाबों की नगरी थी. बालासिनोर विधानसभा सीट पर कभी कांग्रेस का खूब दबदबा था. वहीं इसके बाद बीच में बीजेपी का कमल खिला, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट पर फिर वापसी की.

बालासिनोर में 2,83,465 मतदाता हैं. इनमें अधिकतर ओबीसी वोटर हैं. इस सीट से ओबीसी नेता मानसिंह चौहान साल 2002 को छोड़कर पांच बार विधायक रह चुके हैं. मानसिंह चौहान बीजेपी, राजपा, कांग्रेस का सियासी सफर कर चुके हैं. इस वजह से उनकी छवि सत्ता के लिए पार्टी बदलने वाले नेता के तौर पर है. एक यह भी वजह रही कि मानसिंह 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार अजीत सिंह चौहान से चुनाव हार गए थे.

बालासिनोर में मतदाताओं की संख्या

पुरुष मतदाता : 145807
महिला मतदाता : 137651
अन्य : 7
टोटल मतदाता: 283465

Anand Assembly Seat: मिल्क सिटी के नाम से मशहूर आणंद में कांग्रेस का दबदबा, क्या बीजेपी कर पाएगी कब्जा?

राजनीतिक पृष्ठभूमि

बालासिनोर सीट का सियासी इतिहास देखें तो 1962 में कांग्रेस, 1967 में स्वतंत्र पार्टी, 1972 में कांग्रेस, 1975 में निर्दलीय, 1980 में कांग्रेस, 1985 में कांग्रेस, 1990 में बीजेपी, 1995 में राष्ट्रीय जनता पार्टी, 1998 में कांग्रेस, 2002 में बीजेपी, 2007 में कांग्रेस, 2012 में कांग्रेस और 2017 में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

बालासिनोर विधायक: अजितसिंह चौहान
जाति: ओबीसी, चौहान
शिक्षा: बीए, बीएड
जन्म: 27 मई 1961
व्यवसाय: खेती, पशुपालन

यह भी पढ़ेंः

Advertisement
Advertisement