बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पुलिस की पैनी नजर जहां शराब माफियाओं को तलाश रही हैं, वहीं मधेपुरा में पुलिस के एस्कॉर्ट वाहन से शराब मिली. एसपी के निर्देश के बाद एस्कॉर्ट वाहन पर तैनात दो सिपाही और एक होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिहार चुनाव में पुलिस द्वारा शराब माफियाओं को दबोचने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में एसपी योगेन्द्र कुमार को सूचना मिली कि पुलिस एस्कॉर्ट वाहन में शराब देखी गई है. ये सूचना एसपी के पास उस दौरान आई, जब वे चौंसा थाने में पहुंचे थे.
सूचना के बाद एसपी ने उदाकिशुनगंज के इंस्पेक्टर को जांच के लिए मौक पर भेज दिया. उदाकिशुनगंज के इंस्पेक्टर ने जब पुलिस एस्कॉर्ट वाहन की तलाशी ली, तो उसमें से एक बोतल शराब की बरामद हुई. एसपी के निर्देश पर तुरंत ही इस एस्कॉर्ट पर तैनात दो सिपाही और एक होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया.
दोनों सिपाहियों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एक अन्य सिपाही का नाम भी सामने आया है. वहीं इस मामले में चौंसा थानाध्यक्ष को भी नोटिस दिया गया है.
(रिपोर्ट: प्रदीप कुमार झा)
ये भी पढ़ें: