पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के स्कूटी चलाने को लेकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि दीदी की स्कूटी नंदीग्राम में गिरनी तय है. अब हम इसमें क्या कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि दीदी आप बंगाल की ही नहीं, पूरे भारत की बेटी हैं. कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सब लोग प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें, आपको चोट न लग जाए. अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं.
पीएम ने कहा, अगर स्कूटी साउथ में बनी होती तो उसे दुश्मन बना लेतीं, नॉर्थ में बनी होती तो उसे दुश्मन बना लेतीं. आपकी स्कूटी भवानीपुर जाने के बाद नंदीग्राम मुड़ गई. हम तो हर किसी का भला चाहते हैं, हम नहीं चाहते कि किसी को चोट आए. जब स्कूटी ने नंदीग्राम में गिरना तय किया तो हम क्या करें.
पीएम मोदी ने आगे ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या गरीब की चिंता करना, उसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य नहीं है?या हम इस पर भी राजनीति करेंगे? लेकिन अफसोस, TMC सरकार यही कर रही है. हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जो पैसे भेज रही है, उसका बहुत बड़ा हिस्सा आज तक यहां की सरकार खर्च ही नहीं कर पाई है.
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि यहां इस ब्रिगेड ग्राउंड से पूरे बंगाल के लोगों से पूछता हूं- क्या TMC सरकार बंगाल के गरीबों, यहां की महिलाओं, यहां के बच्चों की गुनहगार है कि नहीं? बीते 6 वर्ष में केंद्र सरकार की हर योजना के केंद्र में हमारी बेटियां और माताएं, बहनें रही हैं. आज गरीब को अपना पक्का घर भी मालकिन के नाम से ही मिल रहा है. घर-घर शौचालय बनें, इज्जत घर बनें, तो बहन -बेटियों को ही सम्मान मिला.