महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के पोते सुगता बोस ने कहा है कि उन्हें पीएम मोदी के नेताजी भवन में दौरे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. ये जानकारी इसलिए काफी अहम हो जाती है क्योंकि सुगता बोस ही नेताजी भवन की देखभाल करते हैं. पोते सुगता बोस ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के दौरे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
सुगता बोस ने कहा कि आमतौर पर इस तरह के आधिकारिक दौरे से काफी पहले ही आने वाले की जानकारी दे दी जाती है. जिससे कि सभी जरूरी तैयारी समय पर पूरी की जा सके.
उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद का भारत कैसा होगा इसको लेकर नेताजी का विजन एकदम स्पष्ट था. आजादी के संग्राम में उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान था लोगों को एक करना. उन्होंने आजाद हिंद के लिए भी यही किया था. सभी लोगों को एक साथ लेकर आए थे.
बोस ने कहा कि नेताजी हमेशा से अभिमानी राष्ट्रवाद का विरोध करते थे. वह शक्तिपूर्ण राष्ट्रवाद की किसी भी अवधारणा को प्रदर्शित नहीं करते थे.
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता पहुंचने के बाद नेताजी भवन का दौरा करेंगे. वह यहां करीब साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे. करीब 3.45 बजे वह नेशनल लाइब्रेरी में कलाकारों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
सिक्का और डाक टिकट होगा जारी
इस अवसर पर एक स्थायी प्रदर्शनी और नेताजी पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो का भी उद्घाटन किया जाएगा. यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी की ओर से एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. नेताजी की थीम पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'अमरा नूतन जूबोनेरी दूत' भी आयोजित किया जाएगा.
इस आयोजन में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी का दौरा करेंगे, जहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “रि-विजटिंग द लेगेसी ऑफ नेताजी सुभाष” और एक कलाकार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री वहां मौजूद कलाकारों और सम्मेलन के प्रतिभागियों के साथ बातचीत भी करेंगे.