scorecardresearch
 

नेताजी का रोल प्ले करने से पहले क्यों डरे हुए थे राजकुमार राव, ये थी वजह

नेताजी के जीवन पर भारतीय सिनेमा जगत में बहुत काम हुआ है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कुछ समय पहले नेताजी के जीवन पर बनी एक वेब सीरीज रिलीज की गई थी जिसमें काबिल एक्टर राजकुमार राव ने सुभाषचंद्र बोस का रोल प्ले किया था और खूब नाम कमाया था.

Advertisement
X
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के रोल में राजकुमार राव
नेताजी सुभाषचंद्र बोस के रोल में राजकुमार राव

देश को आजादी दिलाने में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जो योगदान रहा उसे कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने आम जनमानस के मन में आक्रोश की जो ज्वाला प्रज्वलित की उसमें अंग्रेजों का गुरूर भस्म होना शुरू हो गया. सुभाषचंद्र बोस का अंतिम जीवन काफी रहस्यमई भरा रहा और शुरुआती जीवन हौसलों की उड़ानों से भरपूर. उनके विचारों और आदर्शों ने देश की आजादी के मार्ग खोले. आज उन्हें देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक मार्गदर्शक, प्रेरक, राष्ट्रवादी और एक रियल हीरो के तौर पर याद किया जाता है. 

नेताजी के ऊपर बनी कईं फिल्में

नेताजी के जीवन पर भारतीय सिनेमा जगत में बहुत काम हुआ है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कुछ समय पहले नेताजी के जीवन पर बनी एक वेब सीरीज रिलीज की गई थी जिसमें काबिल एक्टर राजकुमार राव ने सुभाषचंद्र बोस का रोल प्ले किया था और खूब नाम कमाया था. एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस आल्ट बालाजी के तहत बोस डेड\अलाइव नाम की इस वेब सीरीज को रिलीज किया गया था. मगर बहुत कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि राजकुमार राव इस रोल को प्ले करने से पहले बहुत घबराए हुए थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

इस बात से घबराए थे राजकुमार राव

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा था कि- मैं बहुत डरा हुआ था. मैं इस समय बहन होगी तेरी नाम की एक फिल्म में काम कर रहा हूं. इसके ठीक बाद मुझे ये सीरियस रोल प्ले करना है और इस जोन में जाना है. ये मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है. बता दें कि राजकुमार राव मेथड एक्टिंग में विश्वास रखते हैं और किसी भी किरदार को अपने में गहराई तक समा लेते हैं. इस वेब सीरीज को आप देखेंगे तो यकीनन एक समय के बाद आपको लगेगा की राजकुमार राव हैं ही नहीं सिर्फ नेताजी ही हैं. वेब सीरीज में उनके अभिनय की बहुत तारीफ की गई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement