बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की अहमियत बरकरार है. पटना में जेडीयू के पोस्टर '25 से 30 फिर से नीतीश' ने नई बहस छेड़ दी है. लगभग 20 साल मुख्यमंत्री रह चुके नीतीश कुमार, जिनके गठबंधन बदलते रहे लेकिन कुर्सी नहीं, क्या 2025 के बाद भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे?