कांग्रेस ने बिहार में 'मिशन बिहार' शुरू किया है, जिसमें राहुल गांधी ने अति पिछड़े वर्ग को साधने का दांव चला है. इस संबंध में दिल्ली के इंदिरा भवन में बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता अजय माकन करने जा रहे हैं. इस दौरान यह कहा गया कि "हम आपको एक विजन देना चाहते हैं जो हमारा विजन नहीं है, पार्टियों का विजन नहीं है, अति पिछड़ा समाज का विजन है." नीतीश कुमार की सरकार पर 20 सालों से इस दिशा में कोई काम न करने का आरोप लगाया गया.