scorecardresearch
 
Advertisement

J&K में वोट‍िंग के दौरान किश्तवाड़ के बूथ पर व‍िवाद BJP कैंड‍िडेट के आरोपों के बाद गहमा गहमी

J&K में वोट‍िंग के दौरान किश्तवाड़ के बूथ पर व‍िवाद BJP कैंड‍िडेट के आरोपों के बाद गहमा गहमी

जम्मू कश्मीर में पहले दौर की चुनाव के बीच किश्तवाड़ में खबर आ रही है. बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार का आरोप है कि बूथ पर कई महिलाएं बिना आईडी के देखी गई हैं. उन्होंने दावा क‍िया क‍ि सवाल उठाने पर पुलिस ने धक्का-मुक्की की है. हालांक‍ि, दोनों पक्षों की तरफ से ये बोला गया कि पुलिस की तरफ से ज्यादती की जा रही है.

Advertisement
Advertisement