दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने केजरीवाल को 'आपदा वाले' कहा और उनके 'शीशमहल' का जिक्र किया. मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को 50% से ज्यादा वोट हासिल करने का लक्ष्य दिया. इसके अलावा, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और अन्य दिग्गज नेता भी दिल्ली में प्रचार करेंगे. बीजेपी केजरीवाल सरकार को हर हाल में हराने की कोशिश में जुटी है.