केंद्र सरकार ने बिहार में चल रही चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रीविजन (SIR) प्रक्रिया पर संसद में कोई बहस न कराने का फैसला किया है. पिछले तीन दिनों से दिल्ली में विपक्षी दल इस प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें सभी विपक्षी दलों का समर्थन है. कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी जैसे दल इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने इस पूरे मामले में संसद में मोशन भी रखा है, लेकिन खबर है कि सरकार इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं कराना चाहती.