आज तक के विशेष कार्यक्रम 'पदयात्रा बिहार के साथ' में श्वेता सिंह गया पहुँचीं, जहाँ बेलागंज के ग्रामीणों ने स्कूल न होने के कारण चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. एक ग्रामीण ने साफ कहा, 'जब तक हम लोग स्कूल नहीं गांव में हो जायेगा की यहाँ पे आपका स्कूल पास हो गया है...तब तक वोट कोई नहीं देंगे.' इस रिपोर्ट में जहाँ एक ओर 3500 लोगों के अपने बच्चों के भविष्य की लड़ाई है, वहीं दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल बोधगया की बदहाली और पर्यटन विकास में कमी का मुद्दा भी सामने आया.