बिहार चुनाव से पहले, RJD नेता तेजस्वी यादव ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनमें हर परिवार को एक सरकारी नौकरी, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को स्थायी करना, और जीविका दीदियों के लिए लाभ शामिल हैं. अपने वादों को पुख्ता बताते हुए तेजस्वी ने कहा, 'हम टूटी फूटी और झूठी बातें नहीं कहते हैं, कच्ची बात नहीं करते हैं, पक्की बात करते हैं.