scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार के गयाजी में जनता किसपर दिखाएगी भरोसा? देखें ये रिपोर्ट

बिहार के गयाजी में जनता किसपर दिखाएगी भरोसा? देखें ये रिपोर्ट

आज तक के विशेष कार्यक्रम 'राजतिलक' का कारवां मोक्ष और ज्ञान की धरती गया पहुंचा, जहाँ बिहार की चुनावी नब्ज टटोली गई. मंच पर बीजेपी के गुरु प्रकाश, राजद के मृत्युंजय तिवारी, कांग्रेस के अभय दुबे और जेडीयू के सत्यप्रकाश मिश्रा जैसे दिग्गजों के बीच तीखी बहस हुई. एक स्थानीय मतदाता ने साफ कहा, 'चुनाव में तो बीजेपी की सपोर्ट करूंगा, बिहार को नहीं देखना है, हम लोग ऊपर भी देखते हैं, मोदी जी को देख कर हम लोग वोट देते हैं.'

Advertisement
Advertisement