बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस और आरजेडी के बीच दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है. मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल होंगे. सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा होने की संभावना है. आरजेडी तेजस्वी यादव को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट कर रही है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है.