पटना में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की एक अहम बैठक आज (4 अक्टूबर) हो रही है. इस बैठक में चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की भी आज शाम को एक बैठक है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया जाएगा. वहीं, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. सीपीआई और सीपीआई (एम) ने अपनी मांगों के साथ महागठबंधन के सामने नई चुनौतियां पेश की हैं.