चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर राजनीतिक दल अपने बूथ एजेंटों को खास निर्देश दे रहे हैं. एजेंटों से कहा गया है कि वे ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने की प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखें. एजेंटों को यह निर्देश भी दिया गया है कि 'इ वि एम अपने सामने ही सील करवाएं'. इसके अलावा, उनसे हर हाल में फॉर्म 17सी लेने को कहा गया है, जिसमें मतदान केंद्र पर पड़े कुल वोटों का पूरा हिसाब होता है.