दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. सत्ताधारी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश की कुल 70 में से 31 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी एक सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.
ओवैसी की पार्टी ने फतेहाबाद सीट से ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन साल 2020 में दिल्ली दंगों से जुड़े केस में जेल में बंद है. ताहिर की उम्मीदवारी पर अब सियासत गर्म होती दिख रही है. ताहिर को ओवैसी की पार्टी का टिकट मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाए जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि जो व्यक्ति दिल्ली दंगों का मास्टरमाइंड है, आईबी कर्मचारी अंकित की हत्या में शामिल रहा है, कुछ लोग उसे चुनाव लड़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने ऐसा किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि हम इसकी चाहे जितनी भी निंदा करें, वह कम है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट, इस सीट से चुनाव में उतारा
उन्होंने यह भी कहा है कि ताहिर को अगर कोई वोट देता है तो वह सीधे तौर पर दिल्ली में हुए दंगों और अंकित की हत्या का समर्थन करना होगा. ऐसे में यही सोच रहा हूं कि उसे (ताहिर को) वोट कौन देगा? बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे ऐसे लोगों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने हिंदुओं के घर जलाए.
यह भी पढ़ें: ओवैसी ने ताहिर हुसैन पर खेला दांव, 40% मुस्लिम आबादी वाली मुस्तफाबाद सीट पर किसका बिगड़ेगा खेल?
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया- ओवैसी का हाथ, अंकित शर्मा के हत्यारे के साथ. जिसके घर से बम, पत्थर मिले, जिसने आईबी अफसर की हत्या करवाई, उसे चुनाव लड़ाना दिल्ली के हिंदुओं को चुनौती देने की कोशिश है.