scorecardresearch
 

स्टेज पर ब्रह्मोस की रेप्लिका, पीएम मोदी के बड़े कटआउट... रोड शो से पहले ऑपरेशन सिंदूर के रंग में रंगा पटना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले बिहार की राजधानी पटना ऑपरेशन सिंदूर के रंग में रंग गया है. स्टेज पर ब्रह्मोस की रेप्लिका लगाई गई है. इस पर राफेल को भी दर्शाया गया है. वहीं, जगह-जगह पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं.

Advertisement
X
ऑपरेशन सिंदूर के रंग में रंगा पटना
ऑपरेशन सिंदूर के रंग में रंगा पटना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार राज्यों के दौरे पर हैं. पीएम मोदी को सिक्किम भी जाना था. खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री गंगटोक नहीं जा सके और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गंगटोक के पालजोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री की जनसभा होनी है, जिसके बाद वह दो दिन के दौरे पर बिहार पहुंचेंगे. पीएम मोदी 29 मई की शाम को पटना पहुंचेंगे. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी मौसम में पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है.

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होना है, जिसकी तैयारियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लगभग पूरी कर ली हैं. पीएम मोदी के रोड शो से पहले पटना की सड़कें ऑपरेशन सिंदूर के रंग में रंग गई हैं. पटना एयरपोर्ट से बिहार बीजेपी के कार्यालय तक, जगह-जगह पीएम मोदी के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं. पूरे पटना शहर में पीएम मोदी के स्वागत में पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं. स्टेज पर ब्रह्मोस मिसाइल की रेप्लिका भी लगाई गई है.

पीएम मोदी के स्वागत में पटना की सड़कों पर लगे होर्डिंग
पीएम मोदी के स्वागत में पटना की सड़कों पर लगे होर्डिंग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चुनावी राज्य बिहार के पहले दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर भी सेना के इस ऑपरेशन की सफलता की छाप दिखाई दे रही है. होर्डिंग-पोस्टर-कटआउट और रेप्लिका के माध्यम से जगह-जगह सेना के पराक्रम को भी प्रदर्शित किया गया है. पीएम मोदी आज जब पटना पहुंच रहे हैं, जोरदार तैयारी इसी बात का संकेत मानी जा रही है कि बीजेपी राज्य को बड़ा चुनावी संदेश देना चाह रही है. पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बंगाल के बाद बिहार पहुंचेंगे पीएम मोदी, पटना में रोड शो, शेखपुरा, विक्रमगंज से गोपालगंज तक अगले दो दिनों में कई कार्यक्रम

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

शाम को ही प्रधानमंत्री मोदी की बीजेपी दफ्तर में अहम बैठक है, जिसमें बीजेपी के सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और तमाम बड़े नेताओं, पार्टी के पदाधिकारियों से मौजूद रहने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में बीजेपी नेताओं को बिहार विजय का मंत्र देंगे. एक दिन बाद ही पीएम मोदी काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विक्रमगंज में होंगे, जहां से वह बिहार को 48520 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

यह भी पढ़ें: PM मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस नेताओं का निशाना, कहा- वादा पूरा नहीं करते पीएम

काराकाट लोकसभा सीट पर पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा हार गए थे. उपेंद्र न सिर्फ हार गए, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह से भी पीछे तीसरे नंबर पर रहे थे. काराकाट ओबीसी बहुल क्षेत्र है, जहां यादव और कुशवाहा मतदाता अधिक संख्या में हैं. पीएम मोदी पटना में रोड शो के साथ ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे, बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे.  विक्रमगंज से पीएम थर्मल पावर और सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement