scorecardresearch
 

SIR हियरिंग में पहुंचे मोहम्मद शमी, बोले- 25 साल से यहां रह रहा, दोबारा बुलाएंगे तो...

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों के सामने पेश हुए. पश्चिम बंगाल में चल रहे 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन' (SIR) अभ्यास के तहत उनके दस्तावेजों में कुछ खामियां पाई गई थीं.

Advertisement
X
चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए मोहम्मद शमी (Photo: ITG)
चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए मोहम्मद शमी (Photo: ITG)

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी मंगलवार को कोलकाता के विक्रमगढ़ के एक स्कूल में चुनाव अधिकारियों के सामने उपस्थित हुए. यह प्रक्रिया पश्चिम बंगाल में चल रही मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया का हिस्सा थी. निर्वाचन आयोग ने उनके द्वारा भरे गए गणना फॉर्म (Enumeration Form) में कुछ खामियां पाई थीं. 

मोहम्मद शमी ने अधिकारियों को अपना पासपोर्ट दिखाया और करीब 15 मिनट में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई. 

शमी कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 में रजिस्टर्ड वोटर हैं, जो रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

शमी ने बताया नागरिक का कर्तव्य...

एसआईआर की जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, "वोटर लिस्ट का वेरिफिकेशन हर नागरिक की जिम्मेदारी है." उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से किसी को नुकसान नहीं है और सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए. 

शमी ने बताया कि वे पिछले 25 साल से कोलकाता रहते हैं और उन्हें चुनाव अधिकारियों के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा, तो वह फिर से आएंगे.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के बाद इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को चुनाव आयोग ने किया तलब, ये है पूरा मामला

Advertisement

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को पहले भी नोटिस जारी किया था. हालांकि, उस वक्त शमी राजकोट में बंगाल की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे, जिस वजह से वे प्रक्रिया पूरी करने के लिए नहीं पहुंच सके थे. इसके बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार की नई तारीख तय की थी. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद शमी अपने कोच की सलाह पर कम उम्र में ही कोलकाता शिफ्ट हो गए थे और तब से यहीं के निवासी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement