लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान ने एक दिन पहले बिहार चुनाव और गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. चिराग ने कहा था कि मेरा गठबंधन सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. बिहार से चुनाव लड़ूंगा, बिहार की 243 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ूंगा. चिराग के बयान के बाद उनके अगले कदम को लेकर कयासों का दौर चल रहा है. चिराग के बयान पर अब नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) का भी बयान आ गया है.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि एलजेपीआर हमारा घटक दल है. गठबंधन भरोसे पर चलता है. उन्होंने कहा कि हर घटक दल सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी करता है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने नीतीश कुमार पर भरोसा कायम किया. एनडीए ने बैठक करके कहा- 2025 से 30, फिर से नीतीश. जेडीयू प्रवक्ता ने चिराग के हालिया बयानों को लेकर कहा कि चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे या नहीं, राज्य कैबिनेट में आएंगे या नहीं, यह उनका और उनकी पार्टी का मामला है.
उन्होंने कहा कि इतना तय है कि नीतीश कुमार एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के स्थायी उम्मीदवार हैं. सीट शेयरिंग को लेकर सवाल पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इसे लेकर फैसला एनडीए के सभी घटक दलों का केंद्रीय नेतृत्व समय पर कर लेगा. चिराग के 'बिहार फर्स्ट– बिहारी फर्स्ट' पर नीरज कुमार ने कहा कि बिहार तो लगातार फर्स्ट कर ही रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिहार पर भरोसा जताया है. बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान के बयान पर सियासत गर्म हो गई है.
यह भी पढ़ें: 'वोट कटुआ' से लेकर किंगमेकर तक... बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान की वापसी से एनडीए में बेचैनी
चिराग ने क्या कहा था
चिराग पासवान ने आरा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रवासी भारतीयों को लेकर मेरी चिंता है. चाहता हूं कि किसी बिहारी छात्र को पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि बिहार पर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की यही सोच है. कुछ लोगों नेइस सोच को खत्म करने की साजिश रची. परिवार और पार्टी तोड़ी गई. कुछ लोग सोचते थे कि चिराग पासवान टूट जाएगा. एलजेपीआर के प्रमुख ने आगे कहा कि लोग यह भूल जाते हैं कि चिराग पासवान शेर का बेटा है. न टूटने वाला हूं और ना झुकने वाला हूं.
यह भी पढ़ें: 'जनता फैसला करे कि बिहार में चिराग कहां से चुनाव लड़े...', आरा पहुंचे चिराग पासवान के सख्त तेवर
उन्होंने कहा कि जबतक इनका नामोनिशान नहीं मिटा दूंगा, तबतक रुकूंगा नहीं. चिराग पासवान ने कहा कि मेरे लिए न तो कोई पद मायने रखता है, ना ही सत्ता. मेरे लिए मायने रखता है बिहारी. चिराग पासवान को जनता ने चुनाव लड़ने के लिए चुना. मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला भी आप लोगों ने किया है. उन्होंने कहा कि मेरा गठबंधन सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है. पहले भी कहा है कि बिहार से चुनाव लड़ूंगा. बिहार की 243 सीटों से चुनाव लड़ूंगा. आप लोग मेरा परिवार हैं.